Header Ads

Breaking News

Nawada News : सिपाही भर्ती परीक्षा 16 जुलाई से, नवादा जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी



सिपाही भर्ती परीक्षा 16 जुलाई से, नवादा जिला प्रशासन की तैयारियां पूरी

नवादा लाइव नेटवर्क।

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार पुलिस में "सिपाही" के रिक्त 19,838 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 16,20,23,27,30 जुलाई एवं 03 अगस्त 2025 को नवादा जिला में एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। 16 जुलाई 2025 को होने वाले पहले चरण की परीक्षा को कदाचारमुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिलाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक, नवादा अभिनव धीमान द्वारा सोमवार को डीआरडीए सभागार में केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग दी गई।


जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर सघन तलाशी (फ्रिस्किंग) के पश्चात ही प्रवेश की अनुमति देंगे। अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग का समय प्रातः 09:30 बजे निर्धारित किया गया है। एडमिट कार्ड के अतिरिक्त कोई भी परीक्षार्थी अपने साथ अवांछित कागज, पेन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर नहीं आएंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि परीक्षा का संचालन पूरी तरह से कदाचारमुक्त हो, यह सुनिश्चित किया जाए।


जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 23 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा के सफल संचालन हेतु प्रत्येक केन्द्र पर सशस्त्र लाठी बल के साथ 46 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं 23 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अतिरिक्त जोनल दंडाधिकारी-सह-गश्ती दल एवं उड़नदस्ता दल में भी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने पुनः स्पष्ट किया कि प्रातः 10:30 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

केन्द्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक केन्द्र पर वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था रहे तथा बिजली की भी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा केन्द्रों की बाउंड्री वॉल फांदकर प्रवेश करने वालों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करेंगे।


परीक्षा की निगरानी हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय, नवादा में की गई है, जिसका दूरभाष नंबर है: 06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, स्टैटिक एवं जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में शंभु शरण पांडेय, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा एवं पु.अ.नि. सुजीत कुमार त्रिपाठी, प्रभारी डीसीबी शाखा, पुलिस कार्यालय, नवादा रहेंगे।नियंत्रण कक्ष से सभी गतिविधियों की निगरानी की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फ्रिस्किंग के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। महिला अभ्यर्थियों की तलाशी अलग घेरायुक्त स्थल पर ली जाएगी। परीक्षार्थियों के पास किसी भी प्रकार की लिखित सामग्री, ब्लूटूथ, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, ईरेज़र, ब्लेड, पेजर, डिजिटल डायरी, पीडीए इत्यादि नहीं होनी चाहिए। बिना फोटोयुक्त पहचान पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। कदाचार में लिप्त पाए जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी, मोबाइल जैमर, फोटोग्राफी, पुलिस बल एवं वाहन की व्यवस्था की गई है। यातायात डीएसपी को निर्देश दिया गया है कि संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करें। अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नवादा सदर-1/सदर-2 को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा अवधि में सतत गश्ती करते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करें।

परीक्षा तिथि को होटल/रेस्ट हाउस/लॉज, फोटो स्टेट दुकान, साइबर कैफे, इंटरनेट कैफे आदि सुबह 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बंद करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा संचालन के विधि-व्यवस्था प्रभारी डॉ. अनिल कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, नवादा एवं मो. इमरान परवेज, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), नवादा रहेंगे।

No comments