Header Ads

Breaking News

Bihar News : डॉ. प्रेम कुमार बने नवादा के जिला प्रभारी मंत्री, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पटना के प्रभारी बने



डॉ. प्रेम कुमार बने नवादा के जिला  मंत्री, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पटना के प्रभारी बने

नवादा लाइव नेटवर्क।


सहाकरिता व वन पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रेम कुमार नवादा जिले के प्रभारी मंत्री बनाए गए हैं। इसके साथ ही बिहार सरकार द्वारा सूबे के सभी जिले में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर दी गई है। सभी 29 मंत्रियों के बीच 38 जिलों का आवंटन किया गया है। कुछ मंत्रियाें को दो-दो जिला का जिम्मा दिया गया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी काे पटना जिला और दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को मुजफ्फरपुर व भोजपुर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। इनका काम विकास कार्याें की मॉनिटरिंग व क्रियान्यन कराना होगा।


जानिए किन्हें मिला कौन सा जिला


डिप्टी सीएम- सम्राट चौधरी- पटना।

डिप्टी सीएम- विजय कुमार सिन्हा- मुजफ्फरपुर व भोजपुर।

विजय कुमार चौधरी- पूर्णिया व नालंदा।

बिजेंद्र प्रसाद यादव- वैशाली।

डॉ. प्रेम कुमार- नवादा।

श्रवण कुमार-समस्तीपुर व मधेपुरा।

संतोष कुमार सुमन- औरंगाबाद।

सुमित कुमार सिंह- सारण।

रेणु देवी- सिवान।

मंगल पांडेय- दरभंगा व बेगूसराय।

नीरज कुमार सिंह- कटिहार।

अशोक चौधरी- सीतामढ़ी व जहानाबाद

लेसी सिंह- मधुबनी

मदन सहनी- सुपौल।

नीतीश मिश्रा- अररिया व गया

नितिन नवीन- बक्सर व कैमूर

दिलीप कुमार जायसवाल- सहरसा

महेश्वर हजारी- खगड़िया

शीला कुमारी- शेखपुरा व लखीसराय

सुनील कुमार- पूर्वी चंपारण

जनक राम- पश्चिमी चंपारण

हरि सहनी- अरवल

कृष्णनंदन पासवान- गोपालगंज।

जयंत राज- रोहतास।

जमा खान- किशनगंज व शिवहर।

रत्नेश सदा-जमुई

केदार प्रसाद गुप्ता- मुंगेर ।

सुरेंद्र मेहता- बांका।

संतोष कुमार सिंह- भागलपुर।

 इस बीच, नवादा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बेगूसराय जिला प्रभारी शशि भूषण कुमार बब्लू ने डॉ. प्रेम कुमार के नवादा जिला प्रभारी मंत्री बनने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है। उन्होंने कहा कि उनके लंबे अनुभव का लाभ नवादा जिला के लोगों को मिलेगा।

भाजपा नेता पवन कुमार गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि डॉ. प्रेम कुमार हमेशा नवादा से जुड़े रहे। नवादा की प्रगति में उनका योगदान हमेशा से रहा है, आगे भी रहेगा। उम्मीद है कि प्रभारी मंत्री के रूप में वे नवादा को विकास की उचाईयों पर ले जाएंगे।  

 



No comments