Nawada News : नवादा में मतगणना के लिए दो प्रेक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति
नवादा में मतगणना के लिए दो प्रेक्षकों की हुई प्रतिनियुक्ति
नवादा लाइव नेटवर्क।
लोकसभा चुनाव के वोटों की गिनती के लिए मतगणना प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। तीन विधानसभा क्षेत्रों पर एक-एक प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति हुई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा प्रशांत कुमार सी.एच. ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संख्या 39-नवादा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना प्रेक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
आईएएस अधिकारी सी.एन. श्रीधरा मतगणना प्रेक्षक (जी-34439), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या-237-नवादा, 238-गोविंदपुर एवं 239-वारिसलीगंज के प्रेक्षक बनाए गए हैं। इनका मोबाईल नंबर -8409903867 एवं फैक्स नम्बर-06324-210023 है। सम्पर्क पदाधिकारी-विवेक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) नवादा बनाए गए हैं। इनका आवासन स्थल- अतिथि गृह नवादा (महानन्दा) है।
इसी प्रकार नागेन्द्र एफ होन्नाली, मतगणना प्रेक्षक (एससीएस) (एस-35734), निर्वाचन क्षेत्र संख्या-170-बरबीघा, 235-रजौली एवं 236-हिसुआ बनाए गए हैं। इनका मोबाईल नम्बर -7320014359 एवं फैक्स नम्बर-06324-210028 है। सम्पर्क पदाधिकारी-जय प्रकाश शर्मा, वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी नवादा बनाए गए हैं। इनका आवासन स्थल- अतिथि गृह नवादा (गंगा) है।
No comments