Header Ads

Breaking News

Nawada News : इंटर पास 1015 अल्पसंख्यक छात्राओं काे मिलेगा 15-15 हजार रुपये, जल्दी करें ये काम...



इंटर पास 1015 अल्पसंख्यक छात्राओं काे मिलेगा 15-15 हजार रुपये, जल्दी करें ये काम...

नवादा लाइव नेटवर्क।


साल 2024 में इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं को 15 हजार रुपये प्रति छात्रा की दर से प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की राशि सीएफएमएस के माध्यम से सीधे संबंधित छात्राओं के बैंक खाते में भेजी जाती है।


इसका लाभ लेने के लिए संबंधित छात्राओं का आवश्यक कागजात आधार लिंक्ड बैंक खाता विवरणी, अंक प्रमाण-पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति देना होगा।


नवादा जिले में इस वर्ष कुल 1015 (एक हजार पन्द्रह) अल्पसंख्यक छात्राएं इंटर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं। विगत 3 वर्षों की वंचित छात्राएं भी अपने कागजात जमा कर आवेदन दे सकती हैं।


लाभ प्राप्त करने के लिए छात्राएं आवश्यक कागजात आधार लिंक्ड बैंक खाता विवरणी, अंक प्रमाण-पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति अपने विद्यालय/महाविद्यालय में अविलंब जमा करा दें। ताकि संबंधित छात्राओं को लाभ दिया जा सके।


जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नवादा विवेक कुमार केशरी के हावले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया गया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय की छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना संचालित है। इसी योजना के तहत अल्पसंख्यक छात्राओं को लाभ दिया जाना है।


No comments