Nawada News : उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता 21 को, मैट्रिक से स्नातक तक के छात्र-छात्राएं हो सकते हैं शामिल
प्रतीकात्मक तस्वीर, सौजन्य_गुगल
उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता 21 को, मैट्रिक से स्नातक तक के छात्र-छात्राएं हो सकते हैं शामिल
नवादा लाइव नेटवर्क।
उर्दू भाषी विद्यार्थी प्रोत्साहन राज्य योजना अन्तर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन 21 सितंबर को होगा। यह आयोजन जिला स्तरीय होगा।
इस संबंध में प्रभारी पदाधिकारी, जिला उर्दू भाषा कोषांग, नवादा द्वारा बताया गया कि शनिवार 21 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
यह आयोजन समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार होगा। इच्छुक छात्र/छात्राएं 21 सितंबर को निर्धारित समय पर समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार, नवादा में उपस्थित होकर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।
वाद विवाद का विषय :-
नज्म और यबाई - तारीफ व तौजीह - मैट्रिक/समकक्ष
फन अफसाना निगारी - एक जाएजा - इंटर/समकक्ष
नावेल निगारी - आगाज व इरतका - स्नातक/समकक्ष
No comments