Cyber Crime : साइबर क्राइम का हॉट स्पॉट वारिसलीगंज से 5 बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद
साइबर क्राइम का हॉट स्पॉट वारिसलीगंज से 5 बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद
सिर्फ नवंबर माह में करीब 13 लाख रुपये ट्रांजैक्शन का साक्ष्य पुलिस को मिला
नवादा लाइव नेटवर्क।
साइबर क्राइम का हॉट स्पॉट नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना इलाके से पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार की है। साइबर थाना नवादा की पुलिस द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार सभी बदमाशा वारिसलीगंज थाना इलाके के लीली बिगहा और मसूदा गांव के हैं।
साइबर थाना के थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल से साइबर क्राइम में इस्तेमाल हो रहे मोबाइल नंबरों से प्राप्त तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 19 नवंबर को छापेमारी की गई। इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 59-24 दिनांक 27. 9.24 दर्ज की गई थी।
गिरफ्तार बदमाशों के पास आम लोगों का मोबाइल नंबर, नाम-पता, ईमेल, राज्य आदि होता है। जिसके माध्यम से संबंधित लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। ये लोग रिलायंस फाइनेंस एवं घनी फाइनेंस का नकली कागजात बनाकर संबंधित लागों को भेजते हैं। 2 से 3% ब्याज दर पर लोन देने का झांसा देकर लोगों से पैसे की ठगी करते हैं। इन लोगों के पास से बरामद मोबाइल पर तीन शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज है। व्हाट्सएप चैट में सिर्फ नवंबर माह में 12 लाख 90 हजार 600 रुपये ठगी के ट्रांजैक्शन का साक्ष्य मिला है।
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी...
मुकेश कुमार उम्र 22 वर्ष पिता मनोज यादव ग्राम लीला बीघा थाना-वारिसलीगंज, जिला नवादा।
सागर कुमार उम्र 21 वर्ष पिता मुकेश यादव ग्राम लीला बीघा थाना-वारिसलीगंज, जिला नवादा।
नीतीश कुमार 21 वर्ष पिता बालेश्वर यादव ग्राम लीला बीघा थाना-वारिसलीगंज, जिला नवादा।
अखिलेश कुमार 21 वर्ष पिता राजकुमार यादव ग्राम मसूदा थाना वारसलीगंज जिला नवादा।
पंकज कुमार उर्फ गुड्डू उम्र 25 वर्ष पिता राम अवतार यादव ग्राम मसूदा थाना वारसलीगंज जिला नवादा।
बरामद सामानों की विवरणी
मोबाइल- 10
पासबुक 16
पैन कार्ड 02
फिंगर स्कैनर 02
लैपटॉप 01
प्रिंटर 02
कीबोर्ड 01
माउस 01
मोटरसाइकिल 02
No comments