Header Ads

Breaking News

Election 2025 : चुनाव जीतकर सोने वाले लोगों को सबक सिखाएगी नवादा विधानसभा की जनता : डॉ अनुज


चुनाव जीतकर सोने वाले लोगों को सबक सिखाएगी नवादा विधानसभा की जनता : डॉ अनुज

विधानसभा चुनाव को लेकर किया गांवों का दौरा, जनता बदलाव के मूड में

नारदीगंज प्रखंड के इचुआ करना,बगुली ,सुल्तानपुर, सैदपुर, पकड़िया एवं अनारपुर के मतदाताओं से मिलकर किया जन संवाद

नवादा लाइव नेटवर्क।

 विधानसभा चुनाव में नवादा से अपनी उम्मीदवारी को मजबूत करने के लिए जिले के प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डॉ अनुज सिंह द्वारा लगातार मतदाताओं से मिलने का अभियान जारी है। पिछले एक वर्ष से गांव हो या शहर हर मतदाताओं के दरवाजे पर जाकर उनसे अपने क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग मांग रहे हैं। इसीनकादी में बीते रविवार को नारदीगंज प्रखंड के इचुआ करना पंचायत के ग्राम इचुआ , बगुली ,सुल्तानपुर, सैदपुर, पकड़िया एवं अनारपुर के मतदाताओं से जाकर मिले। 


ग्राम इचुआ में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया जहां के स्थानीय मतदाताओं ने अपनी समस्या को बताते हुए कहा कि हमने कभी भी अपनी जन प्रतिनिधि का मुंह तक नहीं देखा है। 


वही डॉ अनुज ने संबोधित करते हुए कहा कि यह समस्या आज की नहीं बल्कि पिछले कई दशकों से है जब जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में आते ही नहीं तो कैसे उनको पता चलेगा कि हमारे क्षेत्र में विकास क्या हुआ है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि आप सब मिलकर वैसे उम्मीदवार को चुनें जो आपकी हर सुख दुख में साथ हो,जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास करें,लोगों की समस्याओं को सुने और उसका समाधान करें। 


मौके पर मौजूद वार्ड सदस्य सत्येंद्र चौधरी ने सभी ग्राम वासियों को आने वाले चुनाव में डॉ अनुज के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। ग्राम बगुली में भी विजय केवट , पूनम कुमारी ,सुनील कुमार ,कारू विश्वकर्मा सहित सैकड़ो ग्राम वासियों के द्वारा स्वागत किया गया। सभी गांव वासियों ने आने वाले चुनाव में समर्थन देने का भरोसा दिया। कहीं ना कहीं नारदीगंज प्रखंड के सभी जगहों की कमोवेश यही स्थिति है। भले ही लोग बाहर से कुछ नहीं बोल रहे हैं पर अंदर से पिछले जन प्रतिनिधियों से उन्हें गुस्सा है और यही कारण है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में परिवर्तन की लहर देखने को मिल सकती है। 


सुल्तानपुर में जब यह पहुंचे तो वहां के स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को सुनाया जिसे दूर करने के लिए डॉ अनुज ने कहा कि आप हमें एक बार मौका देकर देखिए,मैं आपके बीच रहकर आपकी समस्याओं को दूर करूंगा। सैदपुर में भी मतदाताओं से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि आप पार्टी जाति धर्म से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वैसे उम्मीदवार को चुने जो इमानदारी से कम कर सके तभी आपके क्षेत्र का कल्याण हो पाएगा। 


पकड़िया में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में से इमामुद्दीन अंसारी ,मोहम्मद अजीज ,मोहम्मद साजिद के द्वारा मस्जिद के समीप फूल माला पहनकर स्वागत किया गया। जहां लोगों से बातें करते हुए धर्म के नाम पर एक ही पक्ष को बार-बार मौका दे रहे हैं यही कारण है कि पिछले कई दशकों से इस क्षेत्र की जनता को कोई भी देखने का नाम नहीं लेता है। आप पार्टी से हटकर काम करने वाले व्यक्ति का चुनाव करें तभी समस्या का समाधान हो पाएगा। 


वहीं ग्राम अनारपुर में भी अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा समाज के लोगों के द्वारा अपनी-अपनी समस्या बताई गई। जिसे डॉ अनुज ने ध्यान से सुनकर आने वाले चुनाव में समर्थन मांगा और समस्या को दूर करने का भरोसा दिया। समाजसेवी जेपी चौधरी ने अपने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार नारदीगंज क्षेत्र से कोई  स्थानीय उम्मीदवार विधानसभा चुनाव मैं अपनी दावेदारी रख रहे हैं और हम सबों को मिलकर इस बार अपने क्षेत्र का विधायक चुनने का काम करना है। इस तरह से रात 8:00 बजे तक लोगों से मिलने का सिलसिला जारी रहा एवं उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिया गया।


 मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में स्थानीय नागरिकों में से अनिल कुमार, कुंदन कुमार, गौतम कुमार, सरयू चौधरी, दीनानाथ प्रसाद ,पंकज कुमार ,आदित्य कुमार ,नितीश कुमार ,मोहम्मद मोहम्मद ,जागो मांझी, सचिन कुमार ,श्रवण कुमार, देवराज पासवान ,गोरेलाल सिंह, डॉ राकेश कुमार ,सफीर खान, मुकेश सिंह ,चंदन कुमार ,फैयाज अहमद सहित हजारों की संख्या में उनके समर्थकों की सराहनीय भूमिका रही















No comments