Nawada News : नगर भवन होगा जमींदोज, नए भवन का होगा निर्माण, डीएम ने निरीक्षण के बाद दिया निर्देश
नगर भवन होगा जमींदोज, नए भवन का होगा निर्माण, डीएम ने निरीक्षण के बाद दिया निर्देश
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा नगर भवन को जमींदोज करने की तैयारी है। जर्जर हो चुके इस भवन को जमींदोज कर नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। सोमवार को डीएम नवादा रवि प्रकाश ने नगर भवन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उक्त निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। उन्होंने नगर भवन के पुनर्निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बताया कि नगर भवन परिसर स्थित पुराने एवं जर्जर भवन को ध्वस्त कर वहां नया नगर भवन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जर्जर अवस्था में पड़े भवनों को ध्वस्त कर एक आधुनिक एवं उपयोगी भवन का निर्माण किया जाना आवश्यक है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नए नगर भवन के निर्माण के साथ ही नगर भवन स्थित तालाब का संरक्षण एवं सौन्दर्यीकरण भी किया जायेगा जो नगर की गरिमा और सौंदर्य को बढ़ाएगा। इसके आसपास एक सुसज्जित पार्क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें बच्चों के मनोरंजन हेतु विशेष व्यवस्था की जाएगी। पार्क में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, हरियाली, फूल-पौधे और लाइटिंग की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी, जिससे यह क्षेत्र नगरवासियों के लिए एक प्रमुख आकर्षण का केन्द्र बन सके।
इस निरीक्षण के दौरान नये नगर भवन के विकास और सौंदर्यीकरण से संबंधित कई अहम निर्णय लिए गए, जिनके क्रियान्वयन से आने वाले समय में नवादा नगर के नागरिकों को एक आधुनिक, सुविधाजनक एवं आकर्षक नगर भवन परिसर की सौगात मिलेगी।
डीएम ने नगर भवन परिसर में नगर परिषद के पुराने गोदाम एवं इसके पास में स्थित एंगलो संस्कृत विद्यालय, जो काफी पुराने एवं जर्जर अवस्था में है, उसे ध्वस्त कर पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही नगर परिषद के गोदाम में रखे सामानों को कहीं और स्थानांतरित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को दिया। परिसर में पुराने पड़े सामानों को शीघ्र ही नीलाम करने का निर्देश भी दिया।
डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि नगर भवन परिसर के विकास एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य शीघ्र गति से प्रारंभ कर समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाए, ताकि नगरवासियों को शीघ्र ही एक आधुनिक, सुरक्षित एवं सुसज्जित नगर भवन की सुविधा प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर, स्थापना प्रभारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद नवादा, परियोजना निदेशक बुडको सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments