Header Ads

Breaking News

Nawada News : निजी स्कूल संचालकों ने सरकार से मांगा बकाया राशि, भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

 


निजी स्कूल संचालकों ने सरकार से मांगा बकाया राशि, भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी


नवादा लाइव नेटवर्क।

प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन नवादा की एक महत्वपूर्ण बैठक फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल नवादा में हुई। अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष प्रोफेसर बिजय कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रोफेसर बिजय कुमार ने कहा कि सरकार प्राइवेट स्कूल को बंद करना चाहती है। आरटीई का प्रतिपूर्ति राशि पिछले 8 साल से बकाया है। प्रत्येक स्कूलों का 45 लाख से 50 लख रुपए सरकार के पास बकाया है। यह प्रतिपूर्ति राशि मिल जाने पर प्रत्येक स्कूल को राहत मिल जाती।

पिछले 8 साल से गरीब बच्चों को पढ़ने में प्रत्येक स्कूल अपनी जमा पूंजी लगा चुका है। सरकार इस पूंजी को फंसाए हुए है। इधर कभी ई पोर्टल, कभी ग्यान दीप पोर्टल, कभी यू डाइस, कभी वाहन का पेपर के नाम पर स्कूलों को तंग किया जाता है। कभी ई-संबधन, कभी ई- संबंधन के विस्तार के नाम पर, कभी स्कूलों की जांच के नाम पर पैसों की उगाही एक धंधा बन गया है। जिला शिक्षा कार्यालय लूट का अड्डा बन गया है।

महामंत्री धर्मेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्कूल एसोसिएशन को मजबूत करने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी नवादा को एक आवेदन प्रतिपूर्ति राशि की बकाया राशि के भुगतान की मांग के लिए देंगे। यदि एक माह के अंदर प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं होगा तो हम सभी स्कूल शिक्षकों सहित विद्यार्थियों को लेकर सड़क पर उतर जाएंगे। अगर प्रतिपूर्ति राशि का भुगतान नहीं होगा तो अगले सत्र से आरटीई के बच्चों का नामांकन भी नहीं लेंगे।

उपाध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि प्रत्येक स्कूल को ई- संबंधन दे और ई-संबंधन प्राप्त स्कूलों को समय का विस्तार दे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारे आंदोलन को और मजबूती मिलेगी। सचिव मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि जब सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को वेतन मिलता ही है तो स्कूलों की जांच के नाम पर लूट क्यों मचाते हैं। सरकार प्राइवेट स्कूलों को परेशान करती रहती है। ऐसा लगता है की सभी प्राइवेट स्कूलों को कुछ से कुछ काम देकर व्यस्त रखना चाहती है, ताकि सरकारी स्कूल की तरह की तरह प्राइवेट स्कूल में भी पढ़ाई होना बंद हो जाए।

देखें वीडियो...!

उपाध्यक्ष पीके पंकज ने कहा कि सरकार एवं सरकारी पदाधिकारी होश में आए अन्यथा हम सभी स्कूल मिलकर चक्का जाम कर देंगे। किसी कीमत पर प्राइवेट स्कूलों का स्तर नहीं बिगड़ने देंगे। इस बैठक में उत्पल भारद्वाज, प्रियरंजन आनंद, रविंद्र कुमार, शिव शंकर प्रसाद, धीरज कुमार, ब्रजेश कुमार, सुमन कुमार, केडी शर्मण, रोशन कुमार, राणा प्रताप सिंह आदि सैकड़ो स्कूल संचालक उपस्थित थे।

No comments