Header Ads

Breaking News

Helth News : मंत्री मंगल पांडेय व सांसद विवेक ठाकुमर 21 नवंबर को करेंगे नवादा में नए अस्पताल का शिलान्यास

  


मंत्री मंगल पांडेय व सांसद विवेक ठाकुमर 21 नवंबर को करेंगे नवादा में नए अस्पताल का शिलान्यास


नवादा लाइव नेटवर्क।


नवादा वासियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। नवादा में नए अस्पताल भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास होने जा रहा है। यह अस्पताल 200 बेड को हाेगा। सांसद विवेक ठाकुर के हवाले से उनके निजी सचिव रजनीश कुमार ने उक्त जानकारी दी है। 21 नवंबर को शिलान्यास का कार्य बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर द्वारा किया जाएगा।

 


सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि यह अस्पताल लगभग 19 एकड़ में बनेगा। इसका भवन ग्राउंड फलोर के अलावा चार मंजिला होगा, जिसमें 200 बेड होंगे। इसमें आधुनिक चिकित्सीय सुवविधाएं उपलब्ध होगी। यह आधुनिक अस्पताल प्रारंभिक रूपेण लगभग 110 करोड़ की लागत से बनने वाला है, जिसका आवंटन हो चुका है। इस अस्पताल की प्रतीक्षा लंबे समय से नवादा वासियों को थी। अस्पताल का निर्माण बुधौली में प्रस्तावित है।

 


सांसद श्रीठाकुर ने कहा नवादा अब अपने चहुंमुखी विकास का स्वरूप लेता जा रहा है। जिसमें सड़क, रेल, स्वास्थ्य, बिजली, शिक्षा के साथ साथ अन्य बुनियादी ढांचों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में नवादा अपने संकल्प की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा विकसित नवादा का स्वरूप खड़ा हो रहा है। आने वाले समय में नवादा वासियों को गौरवान्वित करेगा और हर्षित करेगा। नवादा अपने दशकों के पिछड़ेपन के टैग से मुक्त होने के पथ पर अग्रसर है।





No comments