Modern Campus : मॉडर्न में आयोजित की गई बाल विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों को निदेशक ने किया प्रोत्साहित
मॉडर्न में आयोजित की गई बाल विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों को निदेशक ने किया प्रोत्साहित
नवादा लाइव नेटवर्क।
मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंतीनगर, न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया, मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल पुरानी कचहरी, मॉडर्न पब्लिक स्कूल रामनगर ,मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ एवं मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज में बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन शनिवार को किया गया।
इस बाल विज्ञान प्रदर्शनी में सभी विद्यालयों के कक्षा तीसरी से लेकर पांचवी तक के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। विशेष रूप से मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर का प्रदर्शनी बेहद आकर्षक रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज सिंह ने फीता काटकर किया। इसमें विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों के कुशल निर्देशन में छात्रों के द्वारा अंतरिक्ष उपग्रह, जलविद्युत जनरेटर, एसी और डीसी मोटर, वॉटर प्यूरीफायर, फायर इलेक्ट्रिसिटी और रोबोट के मॉडल के माध्यम से सभी दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। इस विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य थीम विज्ञान एवं तकनीक का समाज कल्याण के लिए प्रयोग रखा गया था।
निदेशक डॉ. अनुज ने बारी-बारी से सभी मॉडलों की उपयोगिता को महत्व के बारे में पूछा, जिसका इन बाल वैज्ञानिकों ने बड़ा सटीक एवं संगत वर्णन किया।
उन्होंने कहा कि आज के प्रगतिशील वैज्ञानिक युग में प्रारंभ से ही विद्यार्थियों के वैज्ञानिक सोच को जागृत रखने की जरूरत है तभी विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा।उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विज्ञान के द्वारा हम सबों का जीवन बिल्कुल आसान हो गया है। एक समय था जब हमें अपने समाचार को भेजने के लिए महीने तक इंतजार करना पड़ता था आज पल भर में देश-विदेश बातें कर लेते हैं। विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन मॉडर्न स्कूल के वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक मणिकांत मिश्रा एवं अखिलेश्वर सिंह के निर्देशन में किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी के मौके पर माॉडर्न समूह के प्रबंध निदेशक डॉ अनुज ने छात्र छात्राओं की योग्यता व परिश्रम की भरपूर प्रशंसा की। इस प्रदर्शनी में लगभग 100 से अधिक मॉडल विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए थे।
आदित्या समूह में फार्मिंग सिस्टम, शिवांगी ,वंशिका ग्रुप ने सोलर सिस्टम, अमित, शांतनु ग्रुप ने रोबोट , अनुप्रिया दीपशिखा ग्रुप ने एयर पॉल्यूशन सिस्टम दिखाकर निर्णायक मंडली को आश्चर्यचकित कर दिया। निर्णायक मंडली में वरिष्ठ शिक्षक मणिकांत मिश्रा,अखिलेश्वर सिंह,अनुमेहा कुमारी, बीएन झा नीरज कुमार सायन मुखर्जी इत्यादि थे।संपूर्ण विद्यालय विज्ञानमय बन गया था।
अंत में निदेशक के द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह प्रदर्शनी वास्तव में सराहनीय है। साथ ही साथ सभी शिक्षकों को भी शुभकामना देते हुए कहा कि यह उन सभी शिक्षकों के मेहनत का नतीजा है कि आज हमारे बच्चे विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। हमारे बच्चों को विज्ञान के नए-नए अनुप्रयोगों को अपनाना होगा एवं विज्ञान के प्रति जिज्ञासा एवं वैज्ञानिक सोच रखने पर बल देना पड़ेगा।
विद्यालय के प्राचार्य गोपाल चरण दास ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाये। कार्यक्रम को सफल बनाने में से सभी विद्यालयों के विशेष रूप से विज्ञान शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।
No comments