Header Ads

Breaking News

Nawada News : बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बना हरिशचंद्र स्टेडियम : डॉ अनुज सिंह

  


बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बना हरिशचंद्र स्टेडियम : डॉ अनुज सिंह

रावण दहन समारोह में मुख्य अतिथि बने शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज ने दिया प्रेरक संदेश

लाखों भक्त जनों को कहा कि समाज के सभी वर्ग मिलकर बुराइयों को दूर करने का लें संकल्प : डॉ अनुज

नवादा लाइव नेटवर्क।

विजयादशमी पर्व के अवसर पर नवादा शहर के हरिश्चन्द्र स्टेडियम में प्रख्यात शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के द्वारा रावण एवं मेघनाद का पुतला का दहन किया गया। यह समारोह इंदिरा चौक स्थित चक्रवर्ती सम्राट दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से आयोजित किया गया था।


 इस अवसर पर नवादा नगर के साथ-साथ सभी क्षेत्रों से आए हुए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रावण दहन से पहले श्री राम दरबार की शानदार झांकी निकाली गई। समिति के सदस्यों के द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों को गदा, लाल चुनरी एवं पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। 


कमेटी के सदस्यों ने डॉ अनुज सिंह को गदा, और राम दरबार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बुराई पर अच्छाई का संदेश देते हुए मुख्य अतिथि डॉ अनुज ने बाण चलकर पुतलों में आग लगाई और इसके साथ ही सभी पुतले धू-धूकर जल उठे। रावण दहन से पहले डॉ अनुज ने प्रभु श्रीराम को तिलक लगाया। पूरा मैदान ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठा। लाखों की संख्या में दर्शक रावण दहन देखने पहुंचे और आतिशबाजी का आनंद लिया।

 देखें वीडियो...!


  डॉ अनुज सिंह ने रावण वध के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी सनातन धर्म के भक्तजन मां दुर्गा पूजा का त्योहार इसीलिए मानते हैं कि मां दुर्गा ने असत्य पर सत्य का विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय, अन्याय पर न्याय का विजय करते हुए समाज में अत्याचार फैलाने वाले राक्षसों का वध किया था। 


मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने राक्षस राज रावण का वध कर अधर्म पर धर्म की पताका फहराई। उन्होंने कहा कि आज भी समाज में कई तरह की बुराइयां है, आज भी अच्छाई पर बुराई को जीतना है। अन्याय पर न्याय की जीत होनी है। उन्होंने उपस्थित लाखों श्रद्धालुओं को कहा कि आप सभी भी अन्याय पर न्याय की जीत, बुराई पर अच्छाई का विजय का पताखा फहराइये और आने वाला लोकतंत्र के महापर्व में कर्मठ और ईमानदार उम्मीदवार का चुनाव करके अपना प्रतिनिधि बनाएं तभी समाज की बुराइयों का नाश होगा और हमारा नवादा और बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। विशेष कर नवादा में इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है और हम सब मिलकर इस पर विजय प्राप्त करें तभी विजयदशमी का त्योहार सफल माना जाएगा। 

देखें वीडियो...!


दशहरे का पर्व न केवल हमारी अमूल्य धरोहर का हिस्सा है बल्कि हमें अपने जीवन में धर्म ,सत्य एवं मर्यादा का बोध भी करता है। उन्होंने यह भी कहा कि दशहरे का यह पर्व हमें संदेश देता है कि अधर्म, अन्याय और अहंकार चाहे कितना भी बड़ा हो अंततः उसकी हार निश्चित है। इस अवसर पर हम सभी मिलकर यह संकल्प लें कि आने वाले लोकतंत्र के महापर्व में अपने समाज से इन सभी बुराइयों को दूर करने का काम करेंगे। 

 देखें वीडियो...!


इस अवसर पर मॉडर्न ग्रुप के सचिव डॉ शैलेश कुमार ने कहा कि विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत है। साथ में चक्रवर्ती सम्राट दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, सचिव मुन्ना कुमार सहित पूजा समिति के कई सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर पर सोनू कुमार ,पारस कुमार, दिलीप कुमार, विपुल कुमार ,राजेश कुमार ,विपिन कुमार, अरुण कुमार, दिलीप कुमार, गोरेलाल सिंह सहित हजारों की संख्या में अनुज सिंह समर्थक भी उपस्थित होकर शोभा बढ़ाई। 

 देखें वीडियो...!


अंत में उन्होंने आयोजकों एवं उपस्थित सभी दर्शकों को धन्यवाद ज्ञापन कर दशहरा की शुभकामनाएं देकर अपने क्षेत्र के समृद्धि एवं उन्नति के लिए कामना किया। इस प्रकार रावण वध का कार्यक्रम नवादा जिला प्रशासन के देखरेख में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।














No comments