Header Ads

Breaking News

Nawada News : नवादा में खुले मेडिकल कॉलेज, सांसद विवेक ठाकुर ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र


नवादा में खुले मेडिकल कॉलेज, सांसद  विवेक ठाकुर ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र

नवादा लाइव नेटवर्क।

भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर नवादा में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का आग्रह किया है।

सांसद विवेक ठाकुर ने पत्र में लिखा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार प्रगति पथ पर निरंतर अग्रसर है। बिहार हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। बिहार के कोने-कोने में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खुल रहे हैं।

सांसद ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लिखा कि बिहार का नवादा जिला आकांक्षी जिलों में शुमार है। सांसद ने आगे लिखा कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान हमने विकसित भारत के साथ-साथ विकसित नवादा का संकल्प लिया है। उस दिशा में कई विकास कार्य आरम्भ भी हो चुके हैं, और अभी कई विकास कार्यों का होना आवश्यक है।

सांसद ने लिखा कि वर्तमान समय में आकांक्षी जिला नवादा में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है। जिससे स्थानीय सहित आस- पास के जिलों के भी विद्यार्थी भारत के अन्य राज्यों पर आश्रित रहते हैं। मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में सुदृढ़ीकरण हेतु नवादा में एक मेडिकल कॉलेज बहुत ही आवश्यक है।

सांसद ने अंत में मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए लिखा कि विकसित नवादा की दिशा में नवादा में एक मेडिकल कॉलेज देकर समस्त क्षेत्रवासियों को कृतार्थ करें। इसके लिए नवादा आपका युग - युगांतर तक आभारी रहेगा।


No comments