Crime News : हेडमास्टर ने छात्रा के साथ किया अश्लीलता, मचा हंगामा, एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही जांच, आरोपित हेडमास्टर फरार
हेडमास्टर ने छात्रा के साथ किया अश्लीलता, मचा हंगामा, एफआईआर दर्ज, पुलिस कर रही जांच, आरोपित हेडमास्टर फरार
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के कोनंदपुर गांव में स्थित सरदार पटेल इंटर स्कूल के इंचार्ज हेडमास्टर विजय प्रसाद ने स्कूल कैंपस में ही गुरु_शिष्या की मर्यादा को तार तार कर दिया। सोमवार को हेडमास्टर साहब एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगे। किसी प्रकार छात्रा उनके चंगुल से छुटकर पास के गांव में अपने घर तक पहुंची। आपबीती परिजनों को सुनाई।
सुनें पीड़िता का बयान...!
जिसके बाद मंगलवार को बबाल हो गया। बड़ी संख्या में लोग थाना परिसर पहुंचकर हंगामा करने लगे। सूचना के बाद पुलिस टीम तो पहुंची ही पूर्व विधायक प्रदीप महतो और अशोक महतो उर्फ साधु जी भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। किसी प्रकार ग्रामीणों के गुस्से को शांत किया गया। खुद पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच पड़ताल की।
देखें पूरी वीडियो...!
सरकारी विद्यालय के प्रधान शिक्षक पर अपने ही विद्यालय की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आने से इलाके के लोग काफी आक्रोश में हैं। ग्रामीणों के अनुसार प्रधानाध्यापक विजय कुमार के बारे में पूर्व में ऐसी शिकायतें मिलती रही है।
देखें वीडियो...!
पीड़िता ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद हेड सर ने उसे जबरन आफिस में बुलाया और दोनों हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगे। विद्यालय में छुट्टी होने के बाद पीड़िता की सहेली ने घटना की जानकारी पीड़िता के घरवालों को दी। मंगलवार को विद्यालय खुलते ही घरवाले ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंच गए और आरोपित प्रधानाध्यापक को ढूंढने लगे। इस बीच ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के हंगामे की भनक लगते ही प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचने से पहले ही मुंह छिपा गायब हो गए।
पहुंची पुलिस टीम
स्कूल में हंगामा की सूचना पर डायल 112 सहित पकरीबरावां थाने की पुलिस विद्यालय पहुंची। प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने छात्रा एवं अभिभावक से इस संबंध में पूछताछ की। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी भी विद्यालय पहुंचे एवं घटना की जानकारी ली। पूछताछ के लिए पीड़िता को थाना ले जाया गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सोमवार को छुट्टी होने से पहले हेड सर विजय कुमार ने जबरन उसे कार्यालय में बुलाया और दोनों हाथ पकड़कर छेड़खानी करने लगे। किसी तरह उसने खुद को बचाया। पहले तो वह डर कर घरवालों को यह बता नहीं पाई। बाद में सहेली द्वारा बताए जाने के बाद पूरी जानकारी घर वालों को दी।
हेडमास्टर पर एफआईआर दर्ज
इधर, पुलिस ने आरोपित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पीड़िता का बयान कलमबंद किया गया है।
कहते हैं अधिकारी
आरोपी शिक्षक के विरुद्ध पकरीबरावां थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। आरोपित प्रधान शिक्षक की तालाश जारी है। छात्रा को बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय भेजा गया है। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
महेश चौधरी, एसडीपीओ पकरीबरावां, नवादा।
No comments