Header Ads

Breaking News

Nawada News : इंटर परीक्षा के दौरान बंद रहेंगे फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट सुविधा देने वाले केन्द्र


इंटर परीक्षा के दौरान बंद रहेंगे फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इंटरनेट सुविधा देने वाले केन्द्र

नवादा लाइव नेटवर्क।

इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2025 आगामी 01 फरवरी से शुरू हो रही है। 15 फरवरी को समापन होगा। दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा अवधि में फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इन्टरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

बता दें कि प्रथम पाली 09ः30 बजे से 12ः45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 02ः00 बजे से 05ः15 बजे तक होगी। 32604 परीक्षार्थियों के लिए सदर अनुमंडल, नवादा अन्तर्गत नवादा शहर में 19, वारिसलीगंज प्रखंड मुख्यालय में 04 एवं हिसुआ प्रखंड मुख्यालय में 02 कुल 25 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। वहीं रजौली में 5 केंद्र बनाए गए हैं।

 जिला संयुक्तादेश के आलोक में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराये जाने के लिए जिले के सदर अनुमण्डल, नवादा के अन्तर्गत 25 (पच्चीस) परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रों/प्रखण्ड-वारिसलीगंज/ हिसुआ में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इन्टरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को 01 फरवरी से 15 फरवरी तक 08ः00 बजे पूर्वाहन से 05ः30 बजे अपराहन तक बन्द रखे जाने का आदेश अनुमंडल दंडाधिकारी अखिलेश कुमार जारी किया गया है।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नवादा सदर/वारिसलीगंज/हिसुआ/अंचल अधिकारी, नवादा सदर/वारिसलीगंज/हिसुआ/थानाध्यक्ष नगर थाना नवादा/मुफस्सिल/बुन्देलखण्ड/कादिरगंज/वारिसलीगंज/हिसुआ को आदेश दिया गया है कि नवादा जिले के सदर अनुमण्डल, नवादा के अन्तर्गत 25 (पच्चीस) परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रों/प्रखण्ड मुख्यालय वारिसलीगंज एवं हिसुआ में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इन्टरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को 01.02.2025 से 15.02.2025 तक 08ः00 बजे पूर्वाह्न से 05ः30 बजे अपराह्न तक बन्द कराना सुनिश्चित करेंगे एवं भ्रमणशील रहकर इसकी सत्त निगरानी करना सुनिश्चित करेंगें।

इसी प्रकार का आदेश रजौली के अनुमंडल दंडाधिकारी आदित्य कुमार पियूष द्वारा भी जारी किया जाना है।












No comments