Header Ads

Breaking News

Modern Campus : मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सभी विद्यालयों में छः दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ,बच्चों के चहचहाहट से गूंजा विद्यालय परिसर


मॉडर्न शैक्षणिक समूह के सभी विद्यालयों में छः दिवसीय समर कैंप का हुआ शुभारंभ,बच्चों के चहचहाहट से गूंजा विद्यालय परिसर

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अनुज सिंह ने किया फीता काटकर आगाज

समर कैंप के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का प्रयास

नवादा लाइव नेटवर्क।

अनुशासन प्रिय शिक्षा एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ख्याति प्राप्त दक्षिण बिहार एवं झारखंड के शिक्षण संस्थानों में शुमार मॉडर्न शैक्षणिक समूह नवादा के द्वारा संचालित सभी विद्यालयों मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंती नगर, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया, न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल ,मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल , पुरानी कचहरी,मॉडर्न पब्लिक स्कूल रामनगर,मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज में समर कैंप की शुरूआत हुई। 


यह आयोजन कक्षा नर्सरी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए रखा गया है। छह दिवसीय इस समर कैंप के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जाएगा। इसके तहत ड्राइंग- पेंटिंग, आर्ट- क्राफ्ट, नृत्य - संगीत, मेहंदी - रंगोली , तैराकी,बालकवि सम्मेलन, इंग्लिश स्पोकन , संस्कृत श्लोक वाचन के साथ-साथ खेल की कई गतिविधियों को शामिल किया गया है।


 सोमवार को समर कैंप का शुभारंभ न्यू एरिया स्थित न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ अनुज सिंह ने फीता काट कर किया। विद्यालय पहुंचने के बाद विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा पुष्प वर्षा कर निदेशक महोदय का स्वागत किया गया। समर कैंप का आगाज करने पहुंचे डॉ अनुज ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को  सामने आने का अवसर प्रदान करती है।


 यह भी कहा कि इस इस तरह की गतिविधियों से बच्चों का स्कूल आने में भी मन भी लगता है और वे शिक्षा के साथ-साथ अन्य कार्यों को भी सीखते हैं। कैंप का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान तब सीमित न रखकर , बल्कि विद्यार्थियों को व्यवहारिक, रचनात्मक एवं सामाजिक रूप से सक्षम बनाना है। कैंप के द्वारा बच्चों में नेतृत्व ,अनुशासन एवं सहभागिता की भावना का विकास होगा। 

 


विद्यालय के उपप्राचार्य सुजय कुमार ने कहा कि समर कैंप में हर दिन कुशल शिक्षकों के नेतृत्व में अलग-अलग तरह की गतिविधियां कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में कई वर्षों से निरंतर समर कैंप आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी इसके आयोजन को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है।


 सोमवार को कराई गई गतिविधियों में से नृत्य शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार के निर्देशन में विद्यार्थियों को चाहिए कई गीतों पर नृत्य के तौर तरीके बताए गए। अनुमेहा कुमारी, ममता मंडल, हनी  कुमारी,लकी कुमारी के कुशल निर्देशन में लड़कियों को कपड़े पर आर्ट क्राफ्ट बनाने की विधियां बताई गई। बच्चों के इंग्लिश स्पोकन के लिए विद्यालय के शिक्षकों की टीम ने अपना भरपूर सहयोग दिया, जिसमें ललन मिश्रा, कुमारी प्रतिभा, आरती पांडेय,आकाश वर्मा,रूपाली राणा का सराहनीय योगदान रहा। 


वहीं छोटे-छोटे बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर खेल का आयोजन भी किया गया जिसमें पूजा कुमारी ,संयुक्ता अजय, विनीता कुमारी, नीलम कुमारी, प्राची कुमारी, शांभवी वत्स, नूरजहां की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कुमारी माधवी, शांभवी वत्स के द्वारा नर्सरी से द्वितीय वर्ग के बच्चों के द्वारा तैराकी भी करवाई गयी। वही खेल शिक्षक राकेश रोशन, नीतीश कुमार, कल्पना कुमारी के निर्देशन में कई तरह के खेल खेलने के गुर बताए गए।

 देखें वीडियो...!


 इस तरह से और कई गतिविधियां विद्यालय के द्वारा करवाई जा रही है। समर कैंप को आयोजित कराने में विद्यालयों के शिक्षकों में कुमारी स्वीटी ,स्वीटी कुमारी, वंदना कुमारी, रुक्सा राय,शबाना खातून, मनीष कुमार पांडेय,नीतीश कुमार गुप्ता, आकाश वर्मा,आशीष कुमार ,पवन कुमार, धीरज कुमार ,धर्मप्रकाश राहुल कुमार, आशुतोष आनंद, सुनील कुमार वर्मा‌ सहित सभी विद्यालयों के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कैंप में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिससे विद्यालय प्रांगण आनंद एवं ऊर्जा से भर गया।

 




No comments