Header Ads

Breaking News

Nawada News : मशीन ऑपरेटर के 50 पदों के लिए गुजरात की कंपनी पहुंच रही नवादा, युवक_युवतियों के लिए सुनहरा मौका


मशीन ऑपरेटर के 50 पदों के लिए गुजरात की कंपनी पहुंच रही नवादा, युवक_युवतियों के लिए सुनहरा मौका

24 मई 2025 को आईटीआई में आयोजित होगा एकदिवसीय रोजगार कैंप

नवादा लाइव नेटवर्क।

जिला नियोजन पदाधिकारी नवादा सुनील कुमार सुमन ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय-सह-मॉडल कैरियर सेंटर, नवादा द्वारा दिनांक 24 मई 2025 (शनिवार) को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई), नवादा के प्रांगण में एकदिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।


इस कैम्प में पीएम एंटरप्राइजेज, गुजरात द्वारा सहायक मशीन ऑपरेटर के 50 पदों (पुरुष एवं महिला) पर नियोजन हेतु चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं, स्नातक एवं आईटीआई पास निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह ₹19,000 (सीटीसी) वेतन दिया जाएगा। कार्यस्थल गुजरात रहेगा एवं पात्र उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, पहचान पत्र की छायाप्रति, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ निर्धारित तिथि को संयुक्त श्रम भवन, नवादा में उपस्थित होकर इस रोजगार अवसर का लाभ उठा सकते हैं।


रोजगार कैम्प का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक किया जाएगा। केवल वही अभ्यर्थी इस कैम्प में भाग ले सकते हैं जो एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर पंजीकृत हैं। जो अभ्यर्थी अभी तक पंजीकृत नहीं हैं वे स्वंय अथवा जिला नियोजनालय, नवादा में पंजीकरण कराकर कैम्प में भाग ले सकते हैं।

यह स्पष्ट किया गया है कि नियोजक निजी क्षेत्र के हैं तथा नियुक्ति की सभी शर्तों के लिए वही उत्तरदायी होंगे। जिला नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा।


No comments