Nawada News : विधायक विभा देवी और समाजसेवी डॉ. अनुज पहुंचे नारदीगंज ओड़ो गांव, सड़क हादसे में मृतक युवकों के शोकाकुल परिजनों को दिया सांत्वना
विधायक विभा देवी और समाजसेवी डॉ. अनुज पहुंचे नारदीगंज ओड़ो गांव, सड़क हादसे में मृतक युवकों के शोकाकुल परिजनों को दिया सांत्वना
डॉ. अनुज ने यथासंभव आर्थिक सहयोग का भी दिया आश्वासन
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र के ओड़ो गांव में मंगलवार की शाम में दो बाइक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत की खबर के बाद गुरुवार को विधायक विभा देवी और समाजसेवी डॉ अनुज सिंह मृतकों के घर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया।
समाजसेवी डॉ अनुज सिंह सूचना के तत्काल बाद गांव पहुंचे और मृतकों के शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त किया। पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया। डॉ अनुज ने कहा कि दुख की इस घड़ी में आपलोगों के साथ हैं। जरूरत पड़ने पर बेहिचक संपर्क करने की बात कही।
उन्होंने सभी दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की। उन्होंने मृतकों के अलावा एक घायल युवक के परिवार से मिलकर यथासंभव इस दुख की घड़ी में आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।
मौके पर पूर्व पंचायत मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार उर्फ छोटी, ओड़ो लक्ष्मी पूजा समिति अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, डॉ जेपी चौधरी, प्रवीण कुमार, महेश कुशवाहा, प्रभंजन कुमार, सियाराम सिंह ,सुनील राजवंशी, मनोज रविदास, सरयू रविदास एवं मनीष कुमार मौजूद रहे।
दूसरी ओर विधायक विभा देवी भी अपने समर्थकों के साथ ओडो गांव पहुंची और पीड़ित परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। मृतकों के आश्रितों को सरकारी लाभ दिलवाने के लिए उन्होंने बीडीओ से बात की। मौके पर अजय यादव , देवनंदन उर्फ़ घुटर यादव , शम्भू मालाकार , दीपू यादव , धीरज कुमार , पप्पू यादव , बिजय राजवंशी , रंजीत रविदास , शैलेन्द्र रविदास समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।
बता दें कि ओड़ो निवासी दिनेश रविदास के 18 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार व दुलो देवी के 17 वर्षीय पुत्र भोला मांझी की मौत आमने_सामने बाइक की टक्कर में हो गई थी।
No comments