Political News : शहर के सोनार पट्टी रोड में डॉ अनुज ने चलाया जनसंपर्क अभियान, जगह_जगह हुआ जोरदार स्वागत
शहर के सोनार पट्टी रोड में डॉ अनुज ने चलाया जनसंपर्क अभियान, जगह_जगह हुआ जोरदार स्वागत
शहर के छोटे -बड़े व्यवसायियों से मिलकर सुनी समस्याएं, दिया समाधान का भरोसा
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा के मतदाताओं में अपने स्वच्छ छवि के लिए पहचान बना चुके प्रतिष्ठित शिक्षाविद व समाज सेवी डॉ अनुज सिंह के द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बीते दिन नवादा शहर के पंपूकलरोड से लेकर सोनार पट्टी, बेली शरीफ रोड एवं मोहल्ला के दोनों तरफ छोटे-बड़े दुकानदारों, स्थानीय नागरिकों से मिलकर उनकी परेशानियों को जाना और समय आने पर समाधान का यथासंभव भरोसा दिया।
देखें वीडियो...!
ज्ञात हो कि नवादा विधानसभा में डॉ अनुज सिंह अपने पूरे दमखम एवं जोश के साथ अपनी भागीदारी निभाते दिख रहे हैं। उनका एक ही लक्ष्य है स्वच्छ राजनीति एवं जाति धर्म से ऊपर उठकर सिर्फ नवादा विधानसभा का विकास। शायद इसी लक्ष्य के कारण वे जहां भी लोगों से मिलने जा रहे हैं ,वहां के बड़े बुजुर्ग महिलाएं युवाओं का पूरा समर्थन इन्हें देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी क्षेत्र सभी जगहों पर विशेष कर युवाओं का समर्थन इन्हें प्राप्त है।
देखें वीडियो...!
उन्होंने अपना मकसद साफ जाहिर कर दिया है कि इस बार नवादा की जनता निश्चित रूप से परिवर्तन करेगी। जनसंपर्क यात्रा में स्थानीय छोटे व्यापारियों ने शिकायत किया कि शहर में सरकार के द्वारा खास करके जो ठेला एवं रेहड़ी लगाने वाले बंधु हैं ,उनका कोई ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है। साथ ही साथ बेवजह परेशान किया जाता है।
जमीन का म्यूटेशन और प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे में अवैध वसूली की जा रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है। किसी भी विभाग में काम करवाने जाते हैं तो बिना रिश्वत का काम नहीं होता। उन्होंने कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की।
देखें वीडियो...!
जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत में पंपू कल चौराहे पर वहां के स्थानीय व्यापारी गौरव कुमार सिंह, सोनार पट्टी के रास्ते में मनीष भगत ,संतोष कुमार ,वेली शरीफ में सुनील कुमार आदि व्यापारियों ने बहुत स्वागत किया। सभी के प्रति अनुज सिंह ने शुक्रिया अदा किया। व्यापारियों ने कहा कि अब तक होने वाले जाम का कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। इस पर डॉ अनुज सिंह ने सभी को भरोसा दिलाया कि वे जनता की आवाज़ को बुलंद करेंगे और उनके हक की लड़ाई लड़ेंगें।
जनसंवाद करते हुए उन्होंने लोगों से अपील किया कि आप सभी मतदाता मिलकर एक बार हमें अपनी सेवा करने का अवसर प्रदान करें। जब तक आप सभी एकजुट होकर ईमानदार व्यक्ति को अपना जन प्रतिनिधि नहीं बनाएंगे तब तक नवादा का विकास नहीं हो सकता।
इस अवसर पर सुनील कुमार झा ज्योतिषाचार्य, बशीर खान भनैल, डॉ राजेश सिन्हा ,सुमित कुमार मंजौर, ख्याति प्राप्त खेल शिक्षक अलख देव यादव, मुकेश सिंह केना , राम चरित्र सिंह पचियाडीह, प्रोफेसर कृष्ण कुमार प्रभाकर, डॉ संजय कुमार, अनिरुद्ध कुमार ,विकास कुमार, सोनू कुमार ,राजेश कुमार ,संजीत कुमार ,अभय रंजन ,विपिन कुमार ,दिलीप कुमार ,नरेंद्र कुमार ,कुमुद रंजन, अरुण कुमार ,पारस कुमार, अनिता कुमारी, निशा कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में अनुज सिंह समर्थक संपर्क यात्रा में शामिल रहे।
No comments