Election 2025 : मतदाता जागरूकता रथ गांवों के लिए रवाना, डीएम रवि प्रकाश ने दिखाई हरी झंडी
मतदाता जागरूकता रथ गांवों के लिए रवाना, डीएम रवि प्रकाश ने दिखाई हरी झंडी
नवादा लाइव नेटवर्क।
स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोमवार को मतदाता जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से डीएम रवि प्रकाश हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर डीएम ने बताया कि नवादा जिलान्तर्गत पांच अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लिए पांच प्रचार वाहनों को रवाना किया गया है। इन सभी वाहनों में सेट ईवीएम एवं एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है, जिसके माध्यम से आमजन को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। अतः सभी पात्र मतदाता आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करें तथा दूसरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें।
मतदाता जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को मतदान प्रक्रिया, मतदाता सूची में नाम जोड़ने तथा चुनाव में भागीदारी के महत्व की जानकारी उपलब्ध कराएगा। यह कार्यक्रम 18 अगस्त 2025 से 06 सितम्बर 2025 तक जिले के सभी बूथों पर संचालित किया जाएगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिवारी, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी महेश कुमार पासवान, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मो. अबु परवेज हैदर हैदरी, आईकॉन नवादा राहुल वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
No comments