Header Ads

Breaking News

Bihar Election : जनता के संपर्क में रहने वाले नेता_कार्यकर्ता का चुनाव करें मतदाता : डॉ. अनुज

 


जनता के संपर्क में रहने वाले नेता_कार्यकर्ता का चुनाव करें मतदाता : डॉ. अनुज

विधानसभा चुनाव को लेकर नवादा नगर के छायरोड ,माल गोदाम, शिव नगर ,पटेल नगर ,नवीन नगर, शकुंतलम नगर सहित कई मुहल्लों का किया दौरा

विकास को लेकर मतदाताओं का मिल रहा अपार जनसमर्थन

नवादा लाइव नेटवर्क।

बिहार में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने को हैं। तारीखों का ऐलान होने ही वाला है। इसी बीच जनता का मिजाज और मूड भी चुनावी हो रहा है। मतदाता विकास की मंशा रखने वाले उम्मीदवार को ही अपना जनप्रतिनिधि बनाने के मूड में दिख रहे हैं। साथ ही जनता अपने बीच रहने वाले उम्मीदवार को ही सिर आंखों पर बिठाने की तैयारी में लगे हैं। 


नवादा विधानसभा क्षेत्र में अपनी उम्मीदवारी को लेकर शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह के द्वारा लगातार मतदाताओं से मिलकर उनका विचार जानने का प्रयास किया जा रहा है। बीते मंगलवार को नवादा नगर छायरोड ,माल गोदाम, शिव नगर ,पटेल नगर ,नवीन नगर, शकुंतलम नगर सहित कई मुहल्लों में भ्रमण कर मतदाताओं से मिले। अपने समर्थकों के साथ नई रेलवे स्टेशन ,माल गोदाम छाय रोड वार्ड संख्या 9 से भ्रमण कार्य शुरू किया। जहां स्थानीय लोगों में पप्पू महतो ,किशन कुमार, चंदन कुमार ,राहुल जी के साथ-साथ सैंकड़ों युवाओं के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।


 जहां भी वे अपने समर्थकों के साथ मतदाताओं से मिलने जा रहे हैं खास करके उन्हें युवाओं का साथ देखने को मिल रहा है। जहां उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के लिए सत्ता में बदलाव होते रहना चाहिए। सत्ता में बदलाव होने से जनप्रतिनिधि संवेदनशील बनेंगे और तब जाकर सही अर्थो में विकास हो पाएगा। परिवर्तन की बयार बही है, इस बार लगता है अच्छे प्रतिनिधि ही चुने जाएंगे। स्थानीय युवाओं से उन्होंने नवादा क्षेत्र के विकास के लिए समर्थन मांगा। 


वहीं माल गोदाम रोड में भी उनके चाहने वाले लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, जहां रोहित पासवान ,अयोध्या पासवान, मनोहर पासवान के साथ-साथ कई लोगों ने अपने लोकप्रिय उम्मीदवार को अपने बीच पाकर फूल माला से लाद दिया। रोहित पासवान ने अपने मुहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जात-पात, धर्म-संप्रदाय से उपर उठ कर जो जनता की सेवा करें, सामाजिक व सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने में भूमिका निभाये उसे ही प्रतिनिधि के रूप में चुनना चाहिए। अन्यथा फिर पांच साल वहीं हाल का आलम रहेगा।

 


 अपने प्रति मतदाताओं  का समर्थन देखकर डॉ अनुज ने आभार जताया। पुनः वहां से सभी मतदाताओं से मिलते हुए पटेल नगर पहुंचे जहां हर घर में जाकर लोगों से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोग करने का आग्रह किया। स्थानीय नागरिकों में नवेंदु धीरज, दिवाकर जी ,संजय चौधरी वार्ड पार्षद,बिल्लू चौधरी वार्ड पार्षद आदि के द्वारा शाल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। वहां उन्होंने स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों ने अब तक क्षेत्र के साथ नाइंसाफी ही की है और जनता को छला है। मत देने से पहले मतदाता को जनप्रतिनिधि के चुनाव को ले सोचना जरूर चाहिए। जो जनता की समस्या सुने और समाधान का भरोसा दिलाये उसे ही मौका मिले। उनकी बातों का समर्थन करते हुए लोगों ने भरोसा दिया कि आगामी चुनाव में उनके पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने का काम करेंगे।

 


उसके बाद पटेल नगर में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक शिवकुमार प्रसाद एवं उनके साथियों ने भी मिलकर जोरदार स्वागत किया और समर्थन का ऐलान किया। शिवनगर में भी लोगों से मिले और उन्हें विकास के नाम पर वोट करने की अपील किया।


 वार्ड संख्या आठ शिव मंदिर के समीप भी चंद्रदीप प्रसाद, अनिल सिंह, मनीष जी, फलेद्र पंडित सहित कई अन्य लोगों ने मिलकर स्वागत किया और उन्हें समर्थन का आश्वासन दिया। उसके बाद पटेल नगर में गणित विषय के विख्यात प्रोफेसर रघुनंदन बाबू एवं धर्मवीर सिंहा एवं उनके साथियों के द्वारा फूलमाला बुके शाल देकर सम्मानित किया।


 जहां लोगों को संबोधित करते हुए चर्चित शिक्षक रघुनंदन जी ने कहा कि कई सरकारें आई और गई। पर नवादा का कायाकल्प नहीं हो सका। जितना विकास होना चाहिए था, नहीं हो पाया। इसके जिम्मेवार जनप्रतिनिधि ही है। लोगों ने उन पर भरोसा किया और उन्होंने क्षेत्र से दगा किया। हम ऐसे जन्मप्रतिनिधि का चुनाव करें जिसकी सोच राष्ट्र निर्माण के साथ-साथ समावेशी विकास के प्रति हो। वह नारी की सुरक्षा व सम्मान की व्यवस्था करे।


वहां डॉ. अनुज ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए आगामी 14 सितंबर को होने वाले विशाल जनसभा में आने के लिए आमंत्रण भी दिया। पुनः नवीन नगर में नवीन कुमार व उनके साथियों ने भी स्वागत किया। यात्रा शकुंतलम नगर प्रोजेक्ट स्कूल के निकट पहुंचा तो वहां पर कोऑपरेटिव बैंक जिला परिषद कार्यालय से सेवानिवृत जगत बाबू, विनेश बाबू, मनीष कुमार, आलोक कुमार , अधिवक्ता अरुण कुमार ने मिलकर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और समर्थन का भरोसा दिया।


 जनसंपर्क यात्रा को सफल बनाने में स्थानीय लोगों में किशन कुमार मेंडिस, सुबोध जी,सुरेंद्र साव, पप्पू महतो ,ललन कुमार , शिवकुमार जी, श्रवण बरनवाल, मनोहर पासवान ,भोला पासवान के साथ-साथ हजारों की संख्या में उनके समर्थक मतदाताओं को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे। देर रात तक लोगों से मिलकर बातें करते हुए जनसंपर्क कार्यक्रम का उस दिन समापन किया गया।














No comments