Header Ads

Breaking News

Nawada News 79वां स्वतंत्रता दिवस पर हरिश्चन्द्र स्टेडियम में उत्साह, गर्व और विकास की गूंज, मंत्री जीवेश कुमार ने गिनाई उपलब्धियां


79वां स्वतंत्रता दिवस पर हरिश्चन्द्र स्टेडियम में उत्साह, गर्व और विकास की गूंज, मंत्री जीवेश कुमार ने गिनाई उपलब्धियां

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम जिले के ऐतिहासिक स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में हर्षोल्लासपूर्ण के माहौल में आयोजित हुआ। जिला प्रभारी मंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री, बिहार जिवेश कुमार ने राष्ट्रध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी। ध्वजारोहण के पूर्व मंत्री ने डीएम रवि प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के साथ संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किया।


मंत्री ने ध्वजारोहण के बाद वहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारियों, कर्मचारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों एवं समस्त नवादा वासियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बिहार सरकार सामाजिक न्याय के साथ विकास के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है।


 उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा एवं सड़क के क्षेत्र में कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। वहीं पंचायत निकायों में महिलाओं को 50 प्रतिशत तथा सरकारी सेवाओं में 35 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान करना देश के अनेक राज्यों के लिए अनुकरणीय है।


 सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को डोमिसाइल नीति के तहत आरक्षण दिया गया है। 182 पंचायत एवं 04 (चार) नगर निकाय वाले नवादा जिले में विकास की धारा बह चली है। उन्होंने विभागवार जिले की उपलब्धि के बारे में चर्चा की। 

जानिए किस विभाग की क्या है उपलब्धि…

1. जिला ग्रामीण विकास अभियंत्रण – जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 4,419 तालाब/पोखर/आहर/पईन का जीर्णोद्धार, 4,291 सोख्ता, 483 जल संचयन संरचनाएं तथा 1,905 अन्य योजनाएं पूर्ण। मनरेगा से 1,79,971 परिवारों को रोजगार, ₹52.47 करोड़ की मजदूरी भुगतान, 110 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में 1,43,335 आवास स्वीकृत, 1,15,620 पूर्ण। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में 2,249 आवास स्वीकृत, 2,147 पूर्ण।


2. स्वच्छता और पेयजल – लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 2,52,740 शौचालय निर्माण पूर्ण। 847 ग्राम पंचायत ODF Plus, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाइयों की स्थापना।

3. सामाजिक सुरक्षा – पेंशन योजनाओं के तहत 2,55,327 लाभुकों को ₹1,100 मासिक पेंशन का डीबीटी के माध्यम से भुगतान।


4. नगर विकास – पीएमएवाई (शहरी) के तहत नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज एवं रजौली नगर निकायों में हजारों आवास स्वीकृत एवं निर्माणाधीन। पीएम स्वनिधि योजना के तहत फुटपाथ विक्रेताओं को रियायती ऋण। डीएवाई-एनयूएलएम से महिला स्वयं सहायता समूहों को सहायता। नालों, सड़कों, जलनिकासी एवं प्रकाश व्यवस्था की योजनाएं पूर्ण।


5. पंचायती राज – मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत 19,260 लाइटें स्वीकृत, 16,978 स्थापित। पंचायत सरकार भवन निर्माण – 35 भवन पूर्ण कर लिया गया है।

6. शिक्षा – 1,642 विद्यालयाध्यक्ष नियुक्ति, पीटीआर 28.29 है। विद्यालयों में शौचालय, बोरिंग एवं अन्य बुनियादी ढांचे का विकास।


7. कृषि एवं सड़क – पीएम किसान सम्मान निधि के तहत ₹34.03 करोड़ का वितरण। हिसुआ–खनवां पथ एवं कई सड़कों का चौड़ीकरण एवं मरम्मत कार्य।

8. स्वास्थ्य – बाल हृदय योजना से 100 बच्चों का निःशुल्क इलाज। जिला अस्पताल में ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन, आईसीयू, एनसीडी क्लिनिक, एनआरसी, 200 बेड का नया अस्पताल।


9. कल्याण विभाग – डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय की स्थापना, छात्रावास निर्माण, कन्या छात्रावास, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का संचालन।

10. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं आपूर्ति – नल-जल योजना में 2,473 वार्डों में पाइपलाइन बिछाई गई। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 4,21,989 परिवारों को प्रतिमाह खाद्यान्न वितरण।


मंत्री ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा 16 अगस्त 2025 से शुरू होने वाले राजस्व महाअभियान के बारे में जानकारी दी। माननीय मंत्री ने कहा कि अब जमीन से संबंधित सारी समस्याओं का समाधान आपके घर पर ही होगा।


इसके साथ प्रभारी मंत्री ने नवादा वासियों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति पेड़ लगाए तथा उसका संरक्षण करे। अपने बच्चों के सुखद भविष्य के लिए तथा आने वाली पीढ़ी के सुंदर सपनों को साकार करने के लिए वृक्ष अवश्य लगाएं एवं उसका संवर्द्धन करें। 


उन्होंने कहा कि सभी नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए हम कृतसंकल्पित हैं। नवादा जिले को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं जिला प्रशासन के प्रयास तथा आप सभी के सहयोग से नवादा जिला एक सामाजिक सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में प्रगति की राह पर सदैव अग्रसर रहेगा।


बेहतर कार्य के लिए ये लोग हुए सम्मानित...

कार्यक्रम के अंत में माननीय प्रभारी मंत्री द्वारा पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें हिमांशु कुमार, परि0 पु0अ0नि0, नगर थाना नवादा; स्वेक्षा वर्मा, म0सि0/1173, यातायात थाना नवादा; धर्मेन्द्र कुमार, गुड सेमेरिटन; बाबूलाल राजवंशी, सफाई कर्मी, नगर परिषद नवादा तथा मुकेश कुमार, अग्निक-106, जिला अग्निशमनालय, नवादा शामिल हैं।साथ ही वाणिज्यकर के कर-संग्रहण में महत्वपूर्ण योगदान देने के सम्मान में नॉन-कॉरपोरेट व्यवसायियों को "भामाशाह सम्मान" हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार मे. मंजुश्री, द्वितीय पुरस्कार मे. अंजली इंटरप्राइजेज एवं तृतीय पुरस्कार मे. टुडेज़ फैशन को दिया गया।














No comments