Header Ads

Breaking News

Nawada News : नवादा में फिल्म निर्माण को स्पॉट चिन्हित, जिला स्तरीय फिल्म समन्वय समिति का भी गठन


नवादा में फिल्म निर्माण को स्पॉट चिन्हित, जिला स्तरीय फिल्म समन्वय समिति का भी गठन

नवादा लाइव नेटवर्क।

जिलाधिकारी, नवादा रवि प्रकाश की अध्यक्षता में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी “बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024” के अंतर्गत बुधवार को जिला स्तरीय फिल्म समन्वय समिति का गठन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य नवादा जिले में फिल्म निर्माण, शूटिंग एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना, स्थानीय कलाकारों व तकनीशियनों को अवसर प्रदान करना, तथा जिले की पर्यटन एवं सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना है।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर फिल्म निर्माण से जुड़ी अनुमति, लोकेशन पहचान, लॉजिस्टिक सहायता एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए “सिंगल विंडो सिस्टम” लागू किया जाएगा। साथ ही, फिल्म शूटिंग के दौरान स्थानीय संसाधनों के अधिकतम उपयोग को सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे जिले की अर्थव्यवस्था को लाभ हो।


जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री प्रतिभा कुमारी ने बताया कि नवादा जिले में फिल्म व वेब-सीरीज की शूटिंग हेतु कई आकर्षक स्थल चिन्हित किए गए हैं, जिनमें प्रमुख है...

नवादा सदर प्रखंड : प्रजातंत्र द्वार।

रजौली प्रखंड : फलवरिया डैम, लोमश ऋषि, मारामाकी, श्रृंगी ऋषि, दुरवासा ऋषि, रजौली वन अभ्यारण, महावर ऋषि, वीर लोरिफ जन्मस्थली, जोब जलाशय, याज्ञवलक ऋषि, रजौली संगत, भानेखाय जलप्रपात, संगत अमावां।

अकबरपुर प्रखंड : हुड़राही पंचरूखी मार्ग पहाड़, बलिया बुजुर्ग (संगत) बुधुआ जी डेम, बसंत नगर, पाँती कुहिला (मडही), मलिकपुर नेमदारगंज तालाब, कुलना ग्राम श्रीरामपुर सोता, लेदहा कझिया खेल मैदान।

कौआकोल प्रखंड : सेखोदवरा आश्रम के पीछे शिवपुर डैम्प, महुलियाटाँड। 

नारदीगंज प्रखंड : सूर्य मंदिर हड़िया, धनयाहाँ पहाड़ी पेश, गंगाजल परियोजना मोतनाजे

हिसुआ प्रखंड : बाबन कोठी तिरपन द्वार (नन्देलाल बिगहा), 80 फीट बुद्ध मूर्ति (रेपुरा), पहाड़ी बाबा स्मारक (मंझवे)

गोविन्दपुर प्रखंड : पुरैनी डैम (सुघड़ी), ककोलत, कोल महादेव डैम, माधोपुर, पिपरा डैम सरकण्डा

सिरदला प्रखंड : बहुआरा डैम (बांधी), मठ महादेव (अकौना), मढ़ही कलौन्दा जंगल-पहाड़, सूर्य मंदिर (धिरौन्ध), जर्रा बाबा (सिरदला)।

पकरीबरावां प्रखंड : बुधौली मठ, 52 कोठी 53 द्वार। 

बैठक में अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी नवादा डॉ. अनिल कुमार तिवारी, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी अरमनाथ कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


No comments