Header Ads

Breaking News

Modern Campus : न्यू मॉडर्न इंगलिश स्कूल में पवित्र श्रावण मास ,रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन


न्यू मॉडर्न इंगलिश स्कूल में पवित्र श्रावण मास ,रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

*सावन, रक्षाबंधन एवं देश भक्ति गीतों की दी गई शानदार प्रस्तुति*

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होता है बच्चों का मानसिक विकास- डॉ अनुज*

नवादा लाइव नेटवर्क।

देश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में से एक मॉडर्न शैक्षिक समूह की शाखा न्यू मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के बहुद्देशीय सभागार में पवित्र श्रावण मास ,रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर छठी कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें कजरी, सावन की लोकधुनों एवं लोक गीतों, देश भक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रमुख रहे। 

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने राखी के पवित्र बंधन और सावन के मनमोहक लोकगीतों के माध्यम से इस पर्व की महत्ता को उजागर किया। लोकनृत्य और संगीत की धुनों ने पूरे विद्यालय परिसर को उत्सवमय बना दिया। बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  


कार्यक्रम दो पाली में संपादित किया गया। इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह , प्राचार्य गोपाल चरण दास,उप्राचार्य सुजय कुमार एवं सुशील कुमार आदि ने संयुक्त रूप से मंगलदीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। जहां विद्यालय के हजारों  छात्र -छात्राओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर शोभा बढ़ाई ।साथ ही साथ उनके माता-पिता भी उपस्थित होकर बच्चों के हौसला बढ़ाने में लगे हुए थे। पूरे सभा भवन को रंग- बिरंगी फूलों से सजाया गया था। मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद कक्षा नवमीं की साक्षी, रिद्धिमा, अनुज्ञा ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी अपनी मधुर आवाज से उन्होंने सबों का दिल जीत लिया। उसके बाद एक से एक बढ़कर श्रवण से जुड़े हुए नृत्य ,गीत, रक्षाबंधन से जुड़े नृत्य एवं कई देशभक्ति नृत्य एवं गीत तथा झांकी की शानदार प्रस्तुति बच्चों के द्वारा की गई। 


यूकेजी के छोटे-छोटे बाल कलाकारों में आराध्या, शिवानी, रितिका, आर्या , मानस सहित दर्जनों नैनिहालों ने नन्हा मुन्ना राही हूं गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। आकाशी ,राजनंदनी एवं आराध्या ग्रुप ने सारी मटकी का माखन गीत पर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पहली कक्षा के मायरा, अदिति ,रिया, सानवी, नित्या, राघवी ,जानवी आदि बच्चों ने पापा मेरे पापा गीत पर नृत्य प्रस्तुति कर अपनी कलाकारी से कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दी।


 वर्ग नर्सरी के राजलक्ष्मी,आर्यन ,अदिति ,कार्तिक, सक्षम आदि कई बच्चों के द्वारा अमर शहीदों के नाम झांकी की प्रस्तुति की गई। आराध्या आर्य तन्वी देवासी भैरवी सहित कई चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने देश रंगीला रंगीला गीत पर अपने नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में जान डाल दिया। विद्यालय की उभरते कलाकारों में से ऋद्धि ,स्नेहिल ,नंदिनी गुनगुन ,दीक्षा सहित दर्जनों छठी कक्षा की छात्राओं ने पपीहा के बोलिया जहर लागे सावन के इस शानदार गीत पर मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति दी। 


तीसरी कक्षा के माधव काव्य अनमोल प्रांजल शिवांगी सहित कई बच्चों ने भाई बहन के त्यौहार के सुंदर गीत पर नृत्य प्रस्तुति कर रक्षाबंधन की याद दिला दिया। एकल नृत्य में रिद्धि गुप्ता ने देशभक्ति गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी और स्नेहिल प्रभाकर ने आरंभ है प्रचंड जीत पर अपनी रोमांचक नृत्य प्रस्तुति कर दर्शकों को बांधे रखा। इस तरह से दो पाली में लगभग चार घंटे तक लगातार कार्यक्रम चलते रहा कार्यक्रम की संचालन में आलोक विनायक सलोनी साक्षी अंबर संध्या सुहानी अंशु केशव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 


मौके पर उपस्थित मॉडर्न शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना जागृत करते हैं तथा भारतीय परंपराओं से जोड़ते हैं। यह उत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का अवसर है। राखी का बंधन और सावन के गीत हमें एकता और प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कार्यक्रम में भाग ले रहे  सभी बाल-कलाकारों एवं उनके प्रशिक्षक शिक्षकों की खूब प्रशंसा की और कहा कि बहुत थोड़े समय में ही इन प्रतिभाशाली कलाकारों ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वह प्रशंसनीय है। इस महोत्सव में प्रस्तुत पारंपरिक गीतों और नृत्य ने सबको लोक-जीवन से जोड़ने का कार्य किया है। मॉडर्न परिवार सदैव अपनी लोक-कलाओं के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रयासरत रहता है। 


उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को खुले दिल से सराहा और नन्हे-मुन्ने कलाकारों के बेहतरीन प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमारी स्वीटी ,माधवी कपूर, स्वीटी कुमारी ,विनीता कुमारी, शफीका खातून ,पूजा ,दीपिका, कृष्णा सिन्हा,मेनुका, शबाना, संयुक्ता ,निकिता, रिचा, आशीष कुमार ,धीरज कुमार, मुकेश कुमार ,नृत्य शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार संगीत शिक्षक पवन कुमार एवं अनिल विश्वकर्मा के साथ-साथ सभी शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।



No comments