Political News : डॉ. अनुज का जनसंपर्क जारी, जनता से मिल रहे आशीर्वाद से नवादा विधानसभा का चुनावी पारा चढ़ा
डॉ. अनुज का जनसंपर्क जारी, जनता से मिल रहे आशीर्वाद से नवादा विधानसभा का चुनावी पारा चढ़ा
नगर के वार्ड 4 ,आईटीआई ,मोतीबिघा, गोपाल नगर और वार्ड नंबर 6 मंगर बीघा में मतदाताओं से मिलकर लिया आशीर्वाद
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के शिक्षाविद व समाजसेवी डॉ अनुज सिंह समर्थकों के द्वारा शनिवार को नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 आईटीआई ,मोतीबिघा, गोपाल नगर और वार्ड नंबर 6 मंगर बीघा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
डॉ अनुज खुद पैदल चलकर हर घर के दरवाजे पर पहुंचे।उन्होंने लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एवं दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही बड़े बुजुर्गों महिलाओं से चुनाव में अपनी उम्मीदवारी को लेकर समर्थन मांगा।
पिछले सप्ताह डॉ. अनुज समर्थकों के द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में विधानसभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में मतदाता पहुंचकर अपना आशीर्वाद दिया था। तब से नवादा विधानसभा में चुनावी सरगामी तेज हो गई है।
जनसंपर्क यात्रा की शुरूआत मंगर बीघा से किया गया। जहां संजय यादव, शेरा यादव ,मुकेश यादव ,गौरव कुमार, कौशल कुमार सहित सैंकड़ों मोहल्ले वासियों ने ढोल बाजा के साथ अगवानी और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। लोगों ने एकजुट होकर अपने लोकप्रिय उम्मीदवार का स्वागत किया।
गोपाल नगर में विशुन देव यादव,अविनाश कुमार, शंकर जी के द्वारा भी फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया। आगे सूर्य मंदिर के प्रांगण में लाल यादव ,सुरेश यादव ,बच्चू यादव आदि कई बुजुर्गों ने फूलमालाओं से स्वागत कर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों में से सुरेश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र में अपने स्पष्टवादिता, निस्वार्थ जन कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहने वाले, सभी धर्म एवं जाति के लोगों को एक साथ लेकर केवल विकास का संकल्प मन में लिए डॉ अनुज को सभी जगह पर समर्थन देखने को मिल रहा है। पहली बार किसी उम्मीदवार के द्वारा हर घर के लोगों से मिलने का काम किया जा रहा है यही कारण है कि वर्तमान समय में हम सबों के लिए इनके अतिरिक्त कोई योग्य उम्मीदवार पूरे नवादा विधानसभा में देखने को नहीं मिल रहा है।
चुनाव की बात तो छोड़ दें पहले से ही डॉ अनुज हमेशा ही जनकल्याण के लिए कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने सभी उपस्थित जन समूह से आह्वान किया कि आने वाला विधानसभा चुनाव में एक मत होकर उनके हाथों को मजबूत बनाना है।
उनके इस संवाद के लिए डॉ अनुज ने शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि अभी आप लोगों के पास सोचने के लिए पर्याप्त समय है, लेकिन मतदान करने से पहले एक बार आप 30 से 40 वर्षों में किए गए पूर्व के प्रतिनिधियों के काम को जरूर याद कीजिएगा। उस परिवार को ध्यान में रखना है जिन्होंने केवल अपने फायदे के लिए पद का दुरुपयोग किया है। उनके इस संवाद के बाद मौजूद सभी लोगों ने एकमत होकर हाथ मजबूत करने की बात कही।
आगे वे जहां भी गए सभी जगह पर पुरुषों एवं महिलाओं के द्वारा स्वागत किया गया। जल मंदिर रोड में गुलशन कुमार के नेतृत्व में सैकड़ो महादलित समाज के लोगों ने अपने चहेते उम्मीदवार का स्वागत किया।
काली मंदिर के पास रामाधीन चौहान मुखिया जी के साथ सैकड़ों लोगों ने फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। वहां उपस्थित लोगों में से मुकेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार नवादा विधानसभा में जात पात को भूलकर हम लोग बदलाव लाने का कार्य करेंगे और इसके लिए डॉ अनुज के हाथों को मजबूत करना है।
उनकी बातों का समर्थन करते हुए लोहानीबीघा के वीरेंद्र यादव ने कहा कि इस बार के चुनाव में पिछले उम्मीदवारों के मन में जो मिथक है कि खुद अपने दम पर चुनाव जीत लेंगे उनका जवाब देना है।
इस दौरान डॉ अनुज ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए जनप्रतिनिधि को जनता के बीच रहना पड़ेगा। जो जनता के बीच आएगा ,वही इस बार का चुनाव जीतेगा। अपने प्रति मतदाताओं का इतना प्यार भरा समर्थन के लिए उन्होंने सबों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक बार आप सब मिलकर हमें अपनी सेवा करने का अवसर अवश्य दें।
वहां से सभी लोगों से मिलते जुलते अपने समर्थकों के साथ जैन मंदिर पास पहुंचने पर अजीत मिश्रा के द्वारा भव्य आदर सत्कार किया गया। लोहानी बीघा में धीरज सिंह, रवि कृष्णा, मनौशी यादव, पंपल कुमार के साथ साथ सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वागत किया।
वहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डॉ अनुज ने कहा कि यह अवसर नवादा विधानसभा में हर बार नहीं आएगा जब कोई व्यक्ति आपसे यहां के विकास के लिए समर्थन की याचना कर रहा है। मैं राजनीति क्षेत्र में सेवा भावना को लेकर कदम रखा हूं। एक बार मेरी भावनाओं को ध्यान में रखकर सोच समझकर मतदान करें और हमें अपनी सेवा करने का अवसर दें। सभा के बाद फिर सभी घरों में जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया।
आईटीआई शिव मंदिर के पास मनोज सिंह ,श्रवण सिंह ,शालिग्राम कुमार, नवीन सिंह के द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया। नवादा के मतदाताओं में भी इस बात की चर्चा है कि कहीं ना कहीं चुनाव के पहले इतना समर्थन किसी उम्मीदवार को अगर मिल रहा है तो वह है डॉ अनुज शहर के जिस मोहल्ले में वह लोगों से मिलने जा रहे हैं वहां के मतदाताओं की भीड़ घेर लेती है।
चल रहे जनसंपर्की यात्रियों में स्थानीय नागरिकों में वीरेंद्र यादव ,अवधेश सिंह, देवेंद्र सिंह, विकास कुमार, छोटेलाल यादव, सुरेश यादव, सौरभ बिहारी बच्चू यादव के साथ-साथ फैयाज अहमद, सफीर खान, अनीस अंसारी सहित हजारों की संख्या में डॉ अनुज सिंह के समर्थक शामिल रहे। डॉ अनुज ने इस सहयोग के लिए सबों के प्रति आभार प्रकट किया। इस तरह से उस दिन का जनसंपर्क यात्रा का समापन किया गया।
No comments