Header Ads

Breaking News

Nawada News : 86 लोगों को मिली नौकरी, मंत्री जीवेश मिश्रा ने बांटे नियुक्ति पत्र, अनुकंपा के आधार पर हुआ चयन


86 लोगों को मिली नौकरी, मंत्री जीवेश मिश्रा ने बांटे नियुक्ति पत्र, अनुकंपा के आधार पर हुआ चयन

नवादा लाइव नेटवर्क।

डीआरडीए सभागार में मंगलवार को विशेष समारोह आयोजित कर 86 लोगों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिला प्रभारी मंत्री सह नगर विकास एवं आवास विभाग, के मंत्री जीवेश कुमार ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर चयनित लिपिक एवं विद्यालय परिचारी पदों पर नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।


सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी ने मंत्री को पौधा भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात मंत्री एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर रोजगार देकर प्रभावित परिवारों को संबल प्रदान कर रही है, जो सामाजिक न्याय एवं संवेदनशील शासन का प्रतीक है।


  जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत नवादा जिले में अनुकंपा के आधार पर कुल 86 पदों पर नियुक्तियां की गई हैं, जिनमें 76 लिपिक और 10 विद्यालय परिचारी शामिल हैं। मंत्री द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। उन्होंने नए नियुक्त अभ्यर्थियों को निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने एवं समाज तथा शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने का आह्वान किया।


इसके साथ ही मंत्री ने उपस्थित अभ्यर्थियों, पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई और कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। स्वच्छ वातावरण से न केवल बीमारियों पर रोक लगेगी बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। उन्होंने सभी से अपने घर, कार्यालय, विद्यालय, मोहल्ले एवं सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।


इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अमित अनुराग, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, स्थापना प्रभारी डॉ. राजकुमार सिंहा, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अमरनाथ कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सुश्री वर्षा रानी, 20-सूत्री के उपाध्यक्ष मुकेश कुमार विद्यार्थी सहित अन्य पदाधिकारी एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।











No comments