Header Ads

Breaking News

वर्चुअल सुनवाई के दौरान कोल्ड ड्रिंक पी रही थी पुलिस, कोर्ट ने दिया दंड

 


गुजरात के हाई कोर्ट से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है, जहां हाई कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई चल रही थी और पुलिस के कुछ अधिकारी कोर्ट के बार एसोसिएशन में बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। बता दें कि पुलिस के अधिकारियों की इन हरकतों पर गुजरात हाई कोर्ट ने काफी नाराजगी व्यक्त की है और उन सभी अधिकारियों को बार एसोसिएशन में 100 कोल्ड ड्रिंक की बोतल को बांटने का दंड दिया है। वहीं ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक वकील द्वारा समोसा खाने को लेकर भी कोर्ट ने नाराजगी जताई है और वकील को फटकार भी लगायी है।  बता दें कि इससे पहले भी ऑनलाइन सुनवाई के दौरान कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां वकीलों द्वारा सही आचरण नहीं अपनाए जाने को लेकर तमाम कोर्ट के न्यायाधीशों ने अपनी नाराजगी जताई है। गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऐसे ही नाराजगी जताते हुए पुलिस निरीक्षक राठौर पर यह जुर्माना लगाया है। 


No comments