Header Ads

Breaking News

69 साल की उम्र में मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिरी का निधन

 


भारतीय संगीत जगत में पॉप म्यूजिक और डिस्को को विशेष स्थान दिलाने वाले संगीतकार बप्पी लहरी आज दुनिया को छोड़ कर चले गए। बता दें कि बप्पी दा की उम्र 69 साल थी और उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में कल 11:00 बजे रात को आखिरी सांस ली।  मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार बप्पी दा को ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण उनकी मौत हो गई है। दिग्गज संगीतकार बप्पी लहरी को 1985 में ही फिल्म शराबी के लिए फिल्म फेयर अवार्ड मिला था, तो वहीं 70 - 80 के दशक में उनके गाने सबकी जुबां पर छाए रहे। इनमें सबसे ज्यादा चलते चलते, डिस्को डांसर और शराबी फिल्म के गाने लोगों ने खूब पसंद किए। बप्पी लहरी को सोने के गहनों से बेहद प्यार था और वह हमेशा अपने गले में सोने की मोटी चैन और अपने हाथों में कई सारी अंगूठियां पहने हुए दिखाई देते थे। बता दें कि बप्पी दा का जन्म 17 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। 

No comments