Header Ads

Breaking News

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' और प्रभास की 'आदिपुरुष' की रिलीज़ डेट आगे बढ़ी



आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चढ्ढा' की रिलीज़ डेट एक बार फिर आगे बढ़ गयी है। बता दें कि आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज का इंतजार लम्बे समय से दर्शक कर रहे हैं। इससे पहले भी इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टाली जा चुकी है और अब इसे एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है। इस फिल्म को पहले 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होना था लेकिन अब यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। आमिर खान के प्रॉडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'यह घोषणा करते हैं कि हमारी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' अब 14 अप्रैल को रिलीज नहीं होगी। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि हम अपनी फिल्म पूरी नहीं कर सके हैं। अब फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त 2022 को रिलीज होगी।' वहीं इस फिल्म की वजह से अब प्रभास की 'आदिपुरुष' की रिलीज डेट भी आगे बढ़ा दी गई है। इस फिल्म में प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं।

No comments