Header Ads

Breaking News

अप्रैल से महंगे होने वाले हैं यह गैजेट्स



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2 सप्ताह पहले ही बजट पेश कर दिए हैं। वही वित्त मंत्री ने अपने भाषण में यह कहा था कि इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स को बढ़ावा देने पर सरकार द्वारा पूरा पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है। इस दौरान वित्त मंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि 1 अप्रैल 2022 से इलेक्ट्रॉनिक आइटम के प्रस्तावित कस्टम ड्यूटी के साथ मैन्युफैक्चरिंग के महंगे होने की संभावना है। 1 अप्रैल से आपको हेडफोन, स्मार्टफोन जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज महंगी कीमतों में मिल सकते हैं। बता दें कि मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स के ऊपर इंपोर्टेड ड्यूटी को बढ़ाया गया है, ऐसे में डिवाइस के प्रोडक्शन कास्ट में वृद्धि संभव है। ऐसे में नेकबैंड हेडफोंस, ईयरबड्स जैसे गैजेट्स महंगी कीमतों में मिल सकते हैं। इसके अलावा हेडफोन के डायरेक्ट इम्पोर्ट पर अब 20% का ज्यादा शुल्क लगेगा, जिसका मतलब है कि उपभोक्ता उनके लिए अधिक भुगतान कर सकते हैं। कम्प्रेसर में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर इम्पोर्ट ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि देश में रेफ्रिजरेटर की कीमत अधिक होने की संभावना है।

No comments