Header Ads

Breaking News

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज का बदला शेड्यूल

 


भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज को लेकर खबर आ रही है कि इस मैच का शेड्यूल बदल गया है। इस बारे में बीसीसीआई ने खुद ट्वीट करके बताया है। बतादें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आने वाली है।  यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहले दोनों टीमों के बीच 25 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेली जानी थी। लेकिन अब 24 फरवरी से टी20 सीरीज का आयोजन होगा। टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी को टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा। जबकि दूसरा और तीसरा टी20 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा। हालांकि इससे पहले टी20 मैच 13 मार्च से शुरू होने वाले थे। अगर टेस्ट सीरीज की बात करें तो इसके शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला 4 मार्च से मोहाली में खेला जाएगा।  वहीं दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा। इससे पहले टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 फरवरी और दूसरा मैच 5 मार्च से खेला जाना था। बता दें कि श्रीलंका और भारत के बीच होने वाली टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं की गई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच मौजूदा सीरीज के बाद टीमों का ऐलान होगा। 

No comments