Header Ads

Breaking News

Nawada News : जंगल से भटके हिरण के शावक को ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा

 

जंगल से भटके हिरण के शावक को ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा

नवादा लाइव नेटवर्क।

नवादा जिले के रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत के चोरडीहा गांव के जंगल से हिरण का बच्चा भटक कर गांव पहुंच गया। जिसे वहां के ग्रामीणों ने पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है। फारेस्टर राजकुमार ने बताया कि हिरण का बच्चा चोरडीहा गांव के जंगल से भटक कर गांव पहुंच गया था।जिसे वहां के ग्रामीणों ने पकड़कर सुरक्षित वन विभाग को सौंप दिया है। 

बताया कि लोगों ने वन प्रमंडल पदाधिकारी संजीव रंजन नवादा से अनुरोध किया गया है कि इस हिरण के बच्चा को कहीं सुरक्षित उद्यान में भेजा जाए। ताकि शावक को सुरक्षा मिल सके। फिलहाल, शावक को वन विभाग के कैंपस में रखा गया है।
बताया जा रहा है कि इन दिनों जंगली इलाके में महुआ चुनने वाले लोग गिरे पत्तों में आग लगा रहे हैं। आग तेजी से जंगलों में फैल रहा है। इससे असुरक्षित वन्य प्राणी गांवों की ओर भाग रहे हैं। वन अधिकारियों ने जंगल में आग लगाने वालों पर कार्रवाई की बात कही है।

No comments