Header Ads

Breaking News

Nawada News ; ननौरा पैक्स का चुनाव 12 अप्रैल को, कुलना में चुनाव टला


 

 

ननौरा पैक्स का चुनाव 12 अप्रैल को, कुलना में चुनाव टला

नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के ननौरा पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 12 अप्रैल को मतदान होगा। प्रखंड कार्यालय नारदीगंज में एनआर काटने का कार्य शुरू हो गया है।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अमरेश कुमार मिश्र ने बताया कि अध्यक्ष समेत 12 सदस्यीय समिति का चुनाव होना है। अध्यक्ष का पद अनारक्षित है, वहीं प्रबंध समिति के सदस्यों का चुनाव आरक्षण रोस्टर के अनुसार होना है। 

प्रखंड कार्यालय में 28 व 29 मार्च को नामांकन होगा। 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक नामांकन पत्र दाखिल होगा। 30 व 31 मार्च को 11 बजे से 3 बजे तक संवीक्षा, 2 अप्रैल को 11 बजे से 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापसी व चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 12 अप्रैल को उत्क्रमित मध्य विद्यालय ननौरा स्थित मतदान केंद्र पर वोटिंग होगा। उसी दिन प्रखंड कार्यालय में मतगणना होगी। इस पैक्स में 1050 मतदाता हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

कुलना पैक्स का चुनाव स्थगित
नवादा जिले में अकबरपुर प्रखंड के कुलना पैक्स का भी चुनाव होना था। कार्यक्रम घोषित होने के बाद अचानक राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने चुनाव को स्थगित कर दिया है। इससे संबंधित पत्र विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार शांत रक्षित द्वारा जारी किया गया है। निर्गत पत्र में पैक्स चुनाव स्थगित करने के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है। वैसे सूत्रों के अनुसार मतदाता सूची पर आपत्ति को लेकर ऐसा किया गया है। चुनाव पर रोक के बाद उम्मीदवारी की तैयारी कर रखे प्रत्याशियों में मायूसी है।

No comments