Header Ads

Breaking News

Nawada News : भामा साह की जयंती पर राजगीर में साहू समाज का हाेगा जुटान, समारोह 24 को

भामा साह की जयंती पर राजगीर में साहू समाज का हाेगा जुटान, समारोह 24 को

नवादा लाइव नेटवर्क।
24 अप्रैल को राजगीर के कन्वेंशन हॉल में आयोजित "दानवीर भामा साह" जयंती समारोह में नवादा जिले की बड़ी भागीदारी होगी। कार्यक्रम की सफलता को ले रविवार 17 अप्रैल को
नवादा के होटल सेलिब्रेशन साहू समाज की बैठक हुई। अध्यक्षता नगर परिषद नवादा के पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार एवं संचालन पूर्व युवा जिला अध्य्क्ष साहू समाज नवादा अरविन्द कुमार गुप्ता ने किया।


जयंती समारोह में नवादा जिला से अधिक से अधिक साहू समाज के लोग उपस्तिथ हों, इसका न्योता देने राजगीर से उपेंद्र कुमार विभूति प्रदेश अध्यक्ष जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ, गया जिला के पूर्व अध्यक्ष छोटन साहू, राजगीर साहू समाज के अध्यक्ष संजय गुप्ता, दीपक कुमार पहुंचे थे। बताया गया कि राजगीर के इस कार्यक्रम में वैश्य समाज के प्रदेश स्तर के नेता, विधायक, सांसद शामिल होंगे। 


बैठक में नवादा जिला से हजारों की संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया। जिले के सभी प्रखंड के गांव से महिला, पुरुष अपना नवादा जिला का बैनर पोस्टर और गाजा बाजा के साथ समारोह में शिरकत करने जाएंगे। 


मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार विभूति ने कहा कि भामा साह देश और हिंदुत्व की रक्षा के लिए जो त्याग, दान और बलिदान दिया उसकी जितनी चर्चा की जाएग कम होगा। यह भी कहा कि भामा साह जी एवं महाराणा प्रताप जी का अन्नोयाश्रय संबंध था।


बैठक में  साहू सदन अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पूर्व जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष संदीप कुमार चुन्नू, प्रदेश युवा सचिव उत्तम कुमार, वारिसलीगंज अध्यक्ष आमोद कुमार साव , जदयू नेता हीरा लाल साव , विनोद कुमार , गौतम भारती , अर्जुन प्रसाद शिक्षक , कंचन कुमार साव , अर्जुन चन्द्र देशप्रेमी , उपेंद्र कुमार , इंद्रदेव प्रसाद , विनय कुमार सुमन , अजय मोदी , सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments