Header Ads

Breaking News

Nawada News : राजनीतिक दल माहुरी समाज को उचित सम्मान दे, माहुरी वैश्य नवयुक संघ की बैठक में उठी मांग

राजनीतिक दल माहुरी समाज को उचित सम्मान दे, माहुरी वैश्य नवयुक संघ की बैठक में उठी मांग

नवादा लाइव नेटवर्क।
अखिल भारतीय माहुरी वैश्य नवयुवक संघ राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार 17 अप्रैल को माहुरी वैश्य सेवा सदन ,नवादा में हुई। अध्यक्षता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत कुमार ने की। उदघाटन नवादा मंडल कारा नवादा के अधीक्षक अजित कुमार वैश्यकियार ने मां मथुरासिनी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


बैठक मे संघ के विकास कुमार ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीरणजीत ने कहा कि आज राजनीति के क्षेत्र में माहुरी समाज के लोगों की भूमिका नगण्य है। कोई भी राजनीतिक दल हमारे लोगों को सत्ता में उचित सम्मान देने का काम नहीं की है। राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी राजनीतिक दल माहुरी समाज के लोगों को उचित मान सम्मान दे। यह भी कहा गया की राजनीतिक दल यदि माहुरी जाति को उचित सम्मान नही देगी तो विरोध का भी रास्ता अख्तियार किया जायेगा।
बैठक में विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में नवयुवक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

मौके पर समाज के प्रबुद्धजन भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, संगठन मंत्री संतोष सेठ स्टेशन मैनेजर कोडरमा, संरक्षक आलोक नन्दन, मीडिया प्रभारी अमर नाथ सेठ, विनोद भदानी, किसान जी, महेश राम, पिन्टु कुमार, पुनित कुमार, प्रवीण कुमार, मदन मोहन प्रसाद, पंकज कुमार,मनिता कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

कमेटी का हुआ विस्तार 


कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय माहुरी वैश्य नवयुवक संघ की कमेटी का विस्तार अखिल भारतीय माहुरी वैश्य महामंडल के महासचिव सुधीर कुमार जी के देख -रेख में किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष अरुण कुटरियार( रांची),राहुल कुमार (परवलपुर),महासचिव विकाश कुमार(गया),सचिव नितेश कुमार(नवादा),धर्मेन्द्र कुमार(हिसुआ),कोषाध्यक्ष  पंकज कुमार(नवादा),कार्यसमिति सदस्य पिन्टु चरण पहाड़ी, प्रवीण कुमार, डॉक्टर इन्द्रजीत वैद्य', संतोष सेठ, उज्ज्वल कुमार, संजीव कुमार, राकेश कुमार(अकबरपुर), गौतम राज चरण पहाड़ी, बालगोपाल, विकास कुमार (दिल्ली)'को बनाया गया।

No comments