Header Ads

Breaking News

Nawada News : भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापना को आदर्श सीटी में हुआ भूमि पूजन

नवादा लाइव नेटवर्क।


नवादा के आदर्श सिटी सोसाइटी में रविवार 17 अप्रैल को भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापना को भूमि पूजन किया गया। गायत्री शक्तिपीठ गया से आए कर्मकांडी संतोष संगम, विजय भाई, संजय, राम श्याम, श्रवण पांडे, ललित एवं नवादा जिला के गायत्री परिवार के भाई बहनों के द्वारा मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। 

 


उक्त भूमि पूजन में मुख्य पुरोहित राजीव सिन्हा व धर्मपत्नी रेशमा सिन्हा, कुमार रूद्र प्रताप, सोनी सिन्हा, रवि कुमार सिन्हा, सरिता सिन्हा, रोशन कुमार दुबे, राज लक्ष्मी दुबे, राकेश रोशन, निरुपमा सिंहा, विकास कुमार, अशोक कुमार सिंह, रितेश कुमार, पूजा कुमारी, राकेश कुमार पिंटू, रवीश कुमार, मुकेश कुमार, राहुल, विकास, शुभम, श्रवण कुमार वर्णवाल एवं आदर्श परिवार में रहने वाले रंजन श्रीवास्तव, महामहिम राष्ट्रपति से सम्मानित अलखदेव प्रसाद यादव की देख रेख में भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। 



मौके पर संजय मारूति, मनोज पांडे, मनोहर पांडे आदि उपस्थित थे। भूमि पूजन के वक्त आदर्श सीटी परिसर का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा। सोेसायटी में रहने वाले मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने से काफी खुश दिखे।

No comments