Nawada News : अषाढ़ी गांव में घर से हथियार व जिंदा कारतूस बरामद, स्पलायर की तलाश में छापा
अषाढ़ी गांव में घर से हथियार व जिंदा कारतूस बरामद, स्पलायर की तलाश में छापा
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा नगर थाना की पुलिस ने बुधवार 4 अप्रैल को आषाढ़ी गांव स्थित एक घर में छापेमारी कर हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया। प्रियांशु सिंह के घर से हथियार की बरामदगी हुई। प्रियांशु की तलाश में पुलिस वहां पहुंची थी। हालांकि वह पकड़ में नहीं आ सका। घर से एक रिवाल्वर, एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
बताया गया कि पिछले दिनों नगर के मिर्जापुर मोहल्ले में आकाश नामक एक लड़के को गोली मारी गई थी। जिसमें आर्यन उर्फ मयंक को नामजद किया गया था। कुछ दिन पहले आर्यन ने न्यायालय में सरेंडर किया था। बुधवार को नगर थाना की पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया। पूछताछ में आर्यन ने आषाढ़ी गांव के प्रियांशु से हथियार खरीदने की बात कही। जिसके बाद पुलिस उसके घर पर दस्तक दी। यहां दीगर ये कि आकाश के पहले आर्यन के भाई अनिकेत को भी गोली मारी गई थी। जिससे वह जख्मी हो गया था। हथियार व कारतूस की बरामदगी के बाद पुलिस प्रियांशु की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
No comments