Header Ads

Breaking News

Nikay chunav 2022 : नवादा के तीन शहरी क्षेत्रों में वार्डों के परिसिमन का काम हुआ पूरा, हिसुआ का अटका

जिले के तीन शहरी क्षेत्रों में वार्डों के परिसिमन का काम हुआ पूरा, हिसुआ का अटका 


नवादा लाइव नेटवर्क। 


नवादा जिले के तीन शहरी निकायों में चुनाव पूर्व वार्डों के परिसिमन का काम पूरा कर लिया गया है। परिसिमन के बाद उसका प्रकाशन संबंधित नगर कार्यालयों में कर दिया गया है। अब इसपर दावा आपत्ति लेने का काम शुरू किया गया है। दावा आपत्तियों के निष्पादन के बाद अंतिम प्रकाशन अगले महीने किया जाएगा। इसकी तिथि का निर्धारण भी कर दिया गया है। 

 


हिसुआ नगर परिषद में वार्डों के परिसिमन का मामला तकनीकी पेंच में फंसा हुआ है। इस नगर परिषद में अंतिम समय में मेसकौर प्रखंड के सिरसा-रेपरा गांव को जोडा़ गया है। इसका अंतिम नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आदेश प्राप्त होते ही वार्डों का परिसिमन किया जाएगा। 

नवादा नगर परिषद अब 44 वार्डों का होगा। पूर्व में 33 वार्ड थे। क्षेत्र का विस्तारीकरण हुआ है। इसके बाद वार्ड का परिसिमन किया गया। नए परिसिमन बाद 11 वार्डों का इजाफा हुआ है। वारिसलीगंज नगर परिषद में वार्डों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। इसके पहले यहां 20 वार्ड था। इस प्रकार 5 वार्डों का इजाफा हुआ है। नवसृजित रजौली नगर पंचायत में कुल 14 वार्डों का गठन हुआ है। पहली बार रजौली में नगर निकाय का चुनाव होना है।

 


 हिसुआ का मामला अटका


-जिले के तीन शहरी निकायों में वार्डों के परिसिमन का कार्य पूरा कर प्रकाशित कर दिया गया है। 27 अप्रैल तक प्रकाशन होना था। जो समय पर पूरा कर लिया गया। हालांकि, हिसुआ नगर परिषद में परिसिमन का मामला अटका हुआ है। अगले चरण में यहां का काम पूरा किये जाने की संभावना है। बताया गया कि मेसकौर प्रखंड के सिरसा रेपुरा गांव को नगर परिषद में शामिल करने को लेकर पेंच फंसा हुआ है। नगर क्षेत्र के विस्तारीकरण की प्रक्रिया के बाद इन गांवों को जोड़ने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था। ऐसे में तकनीकी अड़चनों के काारण यहां का परिसिमन का मामला अटका हुआ है।

दावा आपत्ति लेने का काम शुरू 


28 अप्रैल से 11 मई तक लोग दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
30 अप्रैल से 20 मई तक दावा आपत्ति का निपटारा किया जाएगा।
21 मई सेे 27 मई तक वार्डों की सूची पर प्रमंडलीय आयुक्त से अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा।
30 मई को अंतिम रूप से नव गठित वार्डों का जिला गजट प्रकाशित किया जाएगा।
02 जून तक राज्य सरकार व राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला गजट में प्रकाशित वार्डों की सूची एवं मानचित्र प्राप्त करेगी। 


नगर परिषद, नवादा  


वार्डों की संख्या-44
कुल आबादी-180740
अनुसूचित जाति-22277
अनुसूचित जनजाति-88
अन्य जाति -158375


नगर परिषद, वारिसलीगंज 


वार्डों की संख्या-25
कुल आबादी-41315
अनुसूचित जाति-4889
अनुसूचित जनजाति-71
अन्य जाति -36355


नगर पंचायत, रजौली

 
वार्डों की संख्या-14
कुल आबादी-20336
अनुसूचित जाति-3905
अनुसूचित जनजाति-11
अन्य जाति-16420

No comments