Breaking News : एडीएम को प्रभार सौंपकर वैशाली के लिए रवाना हुए डीएम यशपाल मीणा
बाएं एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह व दाएं डीएम यशपाल मीणा (फाइल फोटो) |
एडीएम को प्रभार सौंपकर वैशाली के लिए रवाना हुए डीएम यशपाल मीणा
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा के डीएम यशपाल मीणा तबादला आदेश जारी होने के बाद सोमवार की सुबह 8 बजे अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह को अपना प्रभार सौंपकर नव पदस्थापन वाले जिले वैशाली के लिए रवाना हो गए। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम ने एडीएम को प्रभार सौंपा। इस दौरान सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, डीएम के ओएसडी मो. मुस्तकीम, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद सहित कई अन्य अफसर मौजूद थे। डीपीआओ ने बताया कि प्रभार सौंपने के बाद वे वैशाली के लिए रवाना हो गए हैं। संभावना है कि वे आज ही अपना योगदान देंगे।
इधर, जिला प्रशासन के अधिकारियों को नए डीएम उदिता सिंह के आगमन का इंतजार है। उनके आगमन को लेकर कोई स्पष्ट सूचना जिला प्रशासन को अबतक प्राप्त नहीं हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि उनके नवादा आगमन में तीन-चार दिनों का वक्त लग सकता है। जो सूचना है उसके अनुसार यशपाल मीणा वैशाली से वे लौटकर नवादा आएंगे। आज ही शाम उनके सम्मान में विदाई समारोह आयोजित है।
No comments