Nawada News : आरडीडीई बने डीईओ को शिक्षक नेताओं ने दी शुभकामनाएं
आरडीडीई बने डीईओ को शिक्षक नेताओं ने दी शुभकामनाएं
नवादा लाइव नेटवर्क।
जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा संजय कुमार चौधरी को मगध प्रमंडल का आरडीडीई का प्रभार मिलने पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में जाकर गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी।
औपचारिक वार्तालाप में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने जिले में शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की जो भी लंबित समस्याएं हैं उन्हें यथाशीघ्र निपटारा करने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मगध प्रमंडल के अध्यक्ष जयराम शर्मा, प्रधान सचिव ब्रजकिशोर प्रसाद सिंह, मनोज कुमार झा, छोटे नारायण सिंह, संजय पासवान, डा. रवि शंकर, संजय भारती आदि शामिल थे।
No comments