Good News : नवादा के लाल आयुष को यूपीएसी में 74वीं रैंक, घर परिवार में उत्सवी माहौल
नवादा के लाल आयुष को यूपीएसी में 74वीं रैंक, घर परिवार में उत्सवी माहौल
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के बेलड़ गांव के आयुष वेंकट वत्स ने यूपीएससी की सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 74 वां रैंक प्राप्त कर घर-परिवार व जिले का नाम रोशन किया है। झारखंड में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद से सेवानिवृत तरूण कुमार के पुत्र आयुष मैकेनिकल इंजीनियर हैं। मां इंटर स्कूल में शिक्षिका हैं।
पहले प्रयास में ही देश के सबसे प्रतिष्ठित यूपीएससी की सिविल सर्विसेज परीक्षा को क्रैक किया। इनका पूरा परिवार झारखंड के बाबा नगरी देवघर में निवास करते हैं। आयुष की शुरूअाती पढ़ाई-लिखाई झारखंड में ही हुई।
आयुष के चाचा काशीचक प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख अरूण कुमार ने बताया कि भतीजे की सफलता की सूचना यहां मीडिया को दी। आयुष एक भाई व तीन बहन हैं। मां-पिता का सपना था कि बेटा बड़ा अफसर बने। आयुष की बड़ी कामयाबी से गांव-परिवार के लोग काफी खुश हैं। परिणाम आने के बाद जैसे ही गांव तक खबर पहुंची गांव-इलाके के लोग जश्न में डूब गए।
No comments