Header Ads

Breaking News

Nawada News : वज्रपात से किसान की मौत, बधार में मवेशी चराने के दौरान हुआ हादसा

 


वज्रपात से किसान की मौत, बधार में मवेशी चराने के दौरान हुआ हादसा

नवादा लाइव नेटवर्क।

घटना नवादा जिले के रोह प्रखंड के नजरडीह पंचायत की नेतना गांव का है। जहां मंगलवार की शाम बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक 40 वर्षीय भागीरथ चौहान वासुदेव चौहान के पुत्र थे।
 


बताया जाता है कि मृतक गांव के बधार में मवेशी चराने गए थे। बारिश शुरू होने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक ठनका गिरा। जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। हालांकि, परिजन यह  यकीन करने की स्थिति में नहीं थे कि उनकी मौत गई है। ऐसे में इलाज कराने लेकर सदर अस्पताल नवादा पहुंच गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की औपचारिक पुष्टि होने के बाद घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पत्नी सुगिया देवी व बच्चों को लोग संभालने में जुटे हैं।
 

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक साधारण परिवार से थे। छह बच्चों के पिता थे। कुछ दिनों पूर्व ही एक बेटी की शादी की थी। खेती-बारी व ईंट भट्ठा पर मजदूरी कर घर-परिवार को चला रहे थे। उनके जाने से परिवार के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट खड़ा होना तया हो गया है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मुआवजा देने की गुहार लगाई है।



No comments