Breaking News : पकरीबरावां में प्रसव पीड़िता की मौत के बांद हंगामा, नर्सिंग होम का संचालक फरार
पकरीबरावां में प्रसव पीड़िता की मौत के बांद हंगामा, नर्सिंग होम का संचालक फरार
नवादा लाइव नेटवर्क।
एक प्रसव पीड़िता सरकारी अस्पताल व झोला छाप चिकित्सक द्वारा संचालित नर्सिंग होम के बीच झूलती रही और समय पर सही उपचार नहीं होने से जान गंवा बैठी। घटना नवादा जिले के पकरीबरावां बाजार की है। मंगलवार की देर शाम को महिला की मौत प्रसव के पूर्व ही हो गई। परिजनों के हंगामा के बाद पुलिस पहुंची और मामले की तफ्शीश में जुट गई। आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि पकरीबरावां के रविदास टोला निवासी रीता देवी को प्रसव पीड़ा के बाद मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां में परिजनों ने भर्ती कराया। जहां से दोपहर में उसे रेफर कर दिया गया। उसके बाद स्वास्थ्य केंद्र में सक्रिय दलाल इसके पीछे पड़ गए। दलाल परिजनों को बहला-फुसलाकर प्रसव पीड़ा से छटपटा रही प्रसव पीड़िता को व्यापार मंडल के ठीक सामने एक निजी नर्सिंग होम में ले जाकर भर्ती करा दिया। जहां महिला की हालत और बिगड़ गई। स्थिति गंभीर होते देख नर्सिंग होम संचालक ने रेफर कर दिया। परेशान परिजन पुन: उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
महिला की मौत होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लोग नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध हंगामा करने लगे। जिसके बाद नर्सिंग होम संचालक फरार हो गया। सूचना पर पकरीबरावां थाना की पुलिस पहुंच गई। उक्त नर्सिंग होम को बिहरनी नामक एक नर्स द्वारा संचालित करने की बात सामने आ रही है। पहले भी यहां कचना की एक महिला की मौत हो चुकी थी। इस मामले में नर्सिंग होम संचालक एवं एक आशा कार्यकर्ता पर एफआईआर की बात कही जा रही है। थानाध्यक्ष शिशुपाल ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि पकरीबरावां बाजार में प्रशासन के नाक के नीचे बड़े पैमाने पर अवैध नर्सिंग होम संचालित है। मरीजों की जान से खिलवाड़ आम बात हो गई है। मोटी रकम ऐंठने के लिए गंभीर रोग से पीड़ित मरीजों को लंबे समय तक भर्ती रखा जाता है।
No comments