Nawada News : नवादा कोर्ट में आयोजित हुआ योग शिविर, जिला जज सहित सभी न्यायिक अधिकारी और कर्मी हुए शामिल
व्यवहार न्यायालय परिसर में योग कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नवादा लाइव नेटवर्क।
अंतर्रष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को व्यवहार न्यायालय नवादा परिसर में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां न्यायिक पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण व कर्मीगण ने भी योगासन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश नारायण सेवक पांडेय, परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश राधे श्याम शुक्ला व प्राधिकार के प्रभारी सचिव प्रवीण सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिला जज श्रीपांडेय ने कहा कि कर्म की कुशलता ही योग है। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। जिससे सोचने तथा सही निर्णय लेने की क्षमता बढती है।
योग कार्यक्रम का आयोजन व्यवहार न्यायालय भवन में ही किया गया। ट्रेनर अलख देव यादव, योग शिक्षक सच्चिदानन्द सेवाव्रती एवं शम्भु सिंह ने सभी योग की जानकारी दी। योग को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों एवं कर्मियो में उत्साह देख गया।
No comments