Header Ads

Breaking News

BJP politics : केंद्रीय मंत्री दानवे पहुंचे नवादा, 3 दिनों तक रहकर पार्टी कार्यक्रमों में होंगे शामिल

   





केंद्रीय मंत्री दानवे पहुंचे नवादा, 3 दिनों तक रहकर पार्टी कार्यक्रमों में होंगे शामिल

नवादा लाइव नेटवर्क।

केंद्रीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे बुधवार को नवादा पहुंचे। वे लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत तीन दिनों के दौरे  पर नवादा पहुंचे हैं। इस दौरान पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम की जो सूची जारी की गई है, उसके अनुसार बुधवार को करीब 2 बजे नवादा पहुंचे। परिसदन में कुछ देर ठहरने के बाद वे पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हुए। जहां उन्होंने सर्वप्रथम पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और भारत माता की तस्वीरों पर पुष्पांजलि कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नवादा लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक किया। फिर कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए। इस कार्यक्रम के बाद वे हिसुआ विधानसभा के नेमदरगंज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने प्रस्थान कर गए। जहां सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बैठक कर फिडबैक लिया।

इन कार्यक्रमों में नवादा लोकसभा प्रभारी ईं रवि शंकर, लोकसभा संयोजक पूर्व विधायक अनिल सिंह, वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी, मुंगेर विधायक प्रवीण यादव, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, पार्टी नेता अनिल मेहता, जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, विनय कुमार, वीरेंद्र सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी रानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि रंजन, महामंत्री रामानुज कुमार, शैलेंद्र शर्मा, नरेश वर्मा, विजय पांडेय, प्रताप रंजन, रामदेव यादव, सत्येन्द्र सिंह, सुधीर सिंह, शेखपुरा जिलाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

सुरक्षा को लेकर एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पवन कुमार दल-बल के साथ मौजूद थे।


आगामी दो दिनों के कार्यक्रम

गुरुवार 14 जुलाई को 11ः00 बजे पूर्वाहन में पार्टी के आईटी, सोशल मीडिया, मीडिया सेल और युवा मोर्चा के साथ नवादा परिषदन में बैठक करेंगे। 12ः00 बजे से नगर भवन नवादा में सरपंच, जिला पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठक होगी। शाम 05 बजे खनवाॅ और हिसुआ में विकास तीर्थ का निरीक्षण करेंगे। 06ः30 बजे मनोहर वर्ल्ड गेस्ट हाउस में युवाओं और नये मतदाताओं के साथ बातचीत करेंगे। 08ः00 बजे शाम को नवादा परिषदन में सरकारी अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक होगी। 

तीसरे दिन 15 जुलाई को 10ः00 बजे सुबह वारिसलीगंज पहुंचेंगे। जहां जेपीएस आईटीआई परिसर में  आजादी का अमृत महोत्सव गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बता दें कि बीजेपी का यह कार्यक्रम लोकसभा चुनाव को लेकर किया जा रहा है।





No comments