Breaking News : अरूण अध्यक्ष और संत शरण नवादा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव निर्वाचित
अरूण अध्यक्ष और संत शरण नवादा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव निर्वाचित
नवादा लाइव नेटवर्क।
जिला अधिवक्ता संघ निर्वाचन 20 सभी परिणाम सामने आ गया है। अरूण कुमार सिन्हा अध्यक्ष और संत शरण शर्मा महासचिव निर्वाचित हुए हैं। वहीं संजय कुमार, संजय कुमार मिश्रा और मनोज कुमार संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए। महासचिव पद के लिए संत शरण शर्मा ने बड़ी जीत दर्ज की।
बिहार बार कौंसिल के द्वारा प्रतिनियुक्त निर्वाचन पर्यवेक्षक सह अधिवक्ता पटना हाइकोर्ट अरुण कुमार झा व चुनाव पदाधिकारी विपीन कुमार सिंह की देख रेख में मतगणना हुआ। परिणाम आने के बाद जमकर होली-दीवाली मनी।
निर्वाचित अध्यक्ष-महासचिव मतगणना के रुझानों में ही आगे चल रहे थे। चौथे राउंड की गिनती तक अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार सिन्हा, महासचिव पद के लिए सन्त शरण शर्मा रेस में आगे चल रहे हैं। चौथे राउंड की गिनती में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरुण कुमार सिन्हा को 184 मत मिले हैं जबकि इनके प्रतिद्वंद्वी अश्वनी कुमार को 136 मत प्राप्त हुए हैं।
चुनाव जीते अभ्यर्थियों का बयान सुनिए:-
महासचिव पद के प्रत्याशी सन्त शरण शर्मा 239 मत लाकर प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से आगे चल रहे थे। इनके निकटतम प्रत्याशी महेश कुमार विश्वकर्मा को 63 मत प्राप्त हुए थे। संयुक्त सचिव पद पर डॉ. संजय कुमार मिश्रा, संजय कुमार और मनोज कुमार रेस में बने हुए थे। बता दें कि अध्यक्ष पद के लिए अरुण कुमार सिन्हा, अश्वनी कुमार, उमाकांत सिंह, अशोक कुमार(3) और अशोक कुमार चुनाव मैदान में थे, इस पद के लिए एक प्रत्याशी का चयन होना था।
महासचिव पद के लिए सन्त शरण शर्मा, अजीत कुमार, जयराम प्रसाद, महेश विश्वकर्मा, अरविंद कुमार, रमाकांत कुमार, अरविंद कुमार शर्मा और रविन्द्र कुमार सिन्हा चुनावी दंगल में जोर आजमाईश कर रहे थे, इस पद पर एक प्रत्याशी का चुनाव होना था। जबकि संयुक्त सचिव के लिए तीन प्रत्याशियों का चुनाव होना था। इसके लिए मनोज कुमार, संतोष कुमार, डॉ संजय कुमार मिश्रा, सुरेंद्र कुमार सिन्हा और संजय कुमार मैदान में थे।
जानिए किन्हें कितना मिला वोट
अध्यक्ष- ----------प्राप्त वोट
अरूण कुमार सिन्हा-216-------विजयी
अश्विनी कुमार-190
उमाकांत सिंह- 69
अशोक कुमार-(1580-89)-10
अशोक कुमार-(5325-99)-23
सादा मत पत्र-05
--------------
महासचिव ----------प्राप्त वोट
संत शरण शर्मा-340----विजयी
अरविंद कुमार-21
रामाकांत कुमार-29
महेश प्रसाद विश्वकर्मा-86
अरविंद कुमार शर्मा-12
अजीत कुमार-30
जयराम प्रसाद-28
रविंद्र कुमार सिन्हा-09
रद-03, खाली-03
--------------------
संयुक्त सचिव 3 पद ----------प्राप्त वोट
संजय कुमार-299---------विजयी
संजय कुमार मिश्रा-274--विजयी
मनोज कुमार-214--------विजयी
संतोष कुमार-128
सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा-108
No comments