Nawada News : माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का किया स्वागत-सम्मान
माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी का किया स्वागत-सम्मान
माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया स्वागत-सम्मान
नवादा लाइव नेटवर्क।
जिला माध्यमिक शिक्षक संघ नवादा के अध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार को नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा वीरेन्द्र कुमार का स्वागत-सम्मान किया गया। माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। साथ ही नारदीगंज प्रखंड के इंटर विद्यालय नारपुर पकरिया,नारदीगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक भगवान प्रसाद ने स्वागत गीत गाकर अभिनंदन किया।
वीडियो में देखें अधिकारी के सम्मान में प्रधान जी का स्वागत गीत
जिला शिक्षा पदाधिकारी नवादा वीरेन्द्र कुमार ने सभी उपस्थित शिक्षकों और संघ पदाधिकारियों का परिचय लेते हुए अपने संबोधन में कहा कि जहां भी पदस्थापित रहे हैं, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ अच्छे संबंध रहे है। शिक्षकों को अपने कर्तव्य पर ध्यान देना होगा और उनकी समस्या पर हम पूरा ध्यान देंगे।
जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष परशुराम सिंह ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित लोगों का परिचय करवाते हुए कहा कि पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी से भी इस संगठन का संबंध अच्छा रहा। शिक्षकों की समस्याओं पर उचित निर्णय लेते थे।
स्वागत समारोह में शिक्षक डा राजेश कुमार ने अपने विद्यालय प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय हिसुआ आने का आग्रह भी किया।
मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सौरव प्रियदर्शी, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ से वीरेन्द्र कुमार, प्रमंडल कोषाध्यक्ष, मनोज कुमार,सदस्य राज्य कार्यकारिणी ,परीक्षा सचिव शिवकुमार प्रसाद, जिला कार्यालय सचिव डा राजेश कुमार, इंटर विद्यालय बिजू बीघा के शिक्षक अनंत कुमार आनंद,नेशनल इंटर विद्यालय वारिसलीगंज के शिक्षक विनीत कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments