Breaking News : 31 बाइक और 100 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार, बाइक चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क का हुआ राजफाश
बरामद मोटरसाइकिल |
31 बाइक और 100 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार, बाइक चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क का हुआ राजफाश
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गिरोह के बड़े नेटवर्क का राजफाश किया है। इस क्रम में चोरी की 31 बाइक और 100 लीटर महुआ शराब की बरामदगी की गई है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया गया है। सिरदला और रजौली थाना में अलग_अलग दो प्राथमिकियां दर्ज की गई है। गिरोह के दर्जन भर बदमाशों के नाम सामने आए हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने मंगलवार को इस बाबत जारी विज्ञप्ति में बताया कि नवादा पुलिस द्वारा रजौली अनुमंडल क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद्भेदन किया गया है। 22 अगस्त 2022 को प्राप्त सूचना के आधार पर रजौली थाना के धमनी गांव के टोला चतरो में साजन कुमार पिता शंकर यादव टोला के घर छापामारी की गई। इस क्रम में साजन कुमार के घर से चोरी की दो बाइक बरामद हुई। परंतु साजन कुमार घर से फरार पाया गया।
छापामारी दल को यह सूचना प्राप्त हुई कि साजन कुमार द्वारा चोरी की बाइक रजौली थाना क्षेत्र के बारा गांव एवं सिरदला थाना क्षेत्र के पांडेडीह गांव में कुछ लोगों को बेची गई है। तत्पश्चात पुलिस द्वारा दोनों स्थलों पर छापामारी की गई।
छापामारी में चंदन कुमार पिता रामस्वरूप पासवान, छोटन यादव पिता बालचंद यादव, साधु यादव पिता अमित यादव, मुकेश यादव पिता विजय यादव, देवानंद पासवान पिता रामबली पासवान, विपिन यादव पिता बालक यादव, राजेश पासवान पिता बिहारी पासवान सभी ग्राम बारा के घर से चोरी की एक_एक कुल 7 मोटरसाइकिल एवं उसी गांव में लावारिस हालत में चोरी की 6 कुल 13 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
सिरदला थाना क्षेत्र में पांडेडीह गांव से छापामारी के क्रम में रोड के किनारे एवं सामुदायिक भवन के पास से लावारिस हालत में चोरी की कुल 13 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।
इसके अतिरिक्त रजौली थाना द्वारा चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में ग्राम जमुनदाहा से प्रकाश सिंह पिता स्व दशरथ सिंह, प्रेम सिंह पिता स्वर्गीय कैलाश सिंह, लाल बहादुर सिंह पिता सहदेव सिंह सभी साकिन लवनी थाना सिरदला जिला नवादा को 100 लीटर महुआ शराब एवं चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों को रजौली थाना कांड संख्या 440/22 दिनांक 23.08.22 धारा 414 भादवि एवं 30(ए) बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 में आरोपित करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इसके अतिरिक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के मामले में रजौली थाना कांड संख्या 439/ 22 दिनांक 23.8.22 धारा 414 भादवि एवं सिरदला थाना कांड संख्या 511/22 दिनांक 23
8.22 धारा 414 भादवि दर्ज किया गया है। इस गिरोह के सभी सदस्यों और और उनकी अपराध शैली का पता लगाने हेतु अनुसंधान किया जा रहा है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्तियों की सूची
प्रकाश सिंह पिता दशरथ सिंह साकिन लवनी थाना सिरदला जिला नवादा।
प्रेम सिंह पिता स्वर्गीय कैलाश सिंह साकिन लवनी थाना सिरदला जिला नवादा।
लाल बहादुर सिंह पिता सहदेव सिंह ग्राम लवनी थाना सिरदला जिला नवादा।
जप्त की गई मोटरसाइकिल और शराब की विवरणी
हौंडा शाइन 13
पैशन प्रो 05
टीवीएस अपाचे 01
ग्लैमर 05
बजाज डिस्कवर 01
स्प्लेंडर प्लस 05
टीवीएस पिनोक्स 01
महुआ शराब 100 लीटर
No comments