Breaking News : नवादा में बड़ा सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, रजौली_गया मार्ग पर हुआ हादसा
नवादा में बड़ा सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, रजौली_गया मार्ग पर हुआ हादसा
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के रजौली थाना इलाके में शनिवार की शाम बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत हुई। घटना रजौली-गया एसएच 70 पर बैरिया मोड़ के समीप हुई।
बताया गया की एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को पुलिस ने अस्पताल लाया। जहां इलाज के दौरान मौत हुई।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि सूचना मिली कि बैरिया मोड़ के पास एक बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया है। सूचना के आलोक में गश्त पर रहे एएसआई सोमारी नट को घटनास्थल पर भेजा गया।
जहां से दोनों युवक को उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। मृतक एक युवक की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के लबनीमढी गांव के लालदेव सिंह के पुत्र कमलेश कुमार के रूप में हुई है। उसके साथ रहे दूसरा युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।
No comments