Good News : 66 वीं बीपीएससी परीक्षा में गोविंदपुर की श्वेता ने मारी बाजी, 288 वीं रैंक लाकर बनी बीडीओ
66 वीं बीपीएससी परीक्षा में गोविंदपुर की श्वेता ने मारी बाजी, 288 वीं रैंक लाकर बनी बीडीओ
देखें वीडियो_
नवादा लाइव नेटवर्क।
नवादा जिले के गोविंदपुर बीच बाजार निवासी नवीन कुमार की पुत्री श्वेता कुमारी ने सफलता का परचम लहराई है। 288 वां रैंक लाकर ग्रामीण विकास सेवा के लिए चयनित हुई है। सफलता प्राप्त कर माता,पिता,परिवार प्रखंड के साथ साथ जिला का भी रोशन की है।
बिटिया की सफलता पर परिजन खुश हैं। मिठाइयां बांट रहे हैं। ग्रामीण विकास पदाधिकारी के लिए चयनित श्वेता कहती है की जान सेवा का मौका मिलेगा। काफी खुशी हो रही है।इस रिजल्ट में सफल होने के बाद बताई की अब हम जॉब करते हुए यूपीएससी की तैयारी करेंगे और उम्मीद करते है कि हम इस परीक्षा में सफल जरूर सफल होंगे।
नवीन कुमार के एक भाई हैं जो रेलवे में नौकरी करते हैक। वे सपरिवार बाहर रहते है। नवीन कुमार का बड़ा पुत्र प्रवीण प्रकाश जो किसी कम्पनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तथा दो पुत्री पहला श्वेता बीपीएससी परीक्षा में सफल हुई। सबसे छोटी पुत्री सुभांगी कुमारी रांची में रह कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।
श्वेता ने 12वीं तक गोविंदपुर में रह कर पढ़ाई की। बीए नवादा से करने के बाद घर में रह कर प्रतियोगी पूरीक्षाओं की तैयारी शुरू की। कुछ महीनों के लिए रांची में जाकर कोचिंग में तैयारी की। कोरोना काल मे घर आ गई और यहीं रह कर तैयारी करने लगी। उसके बाद बीपीएससी की परीक्षा दी कर दूसरे प्रवास में सफलता मिली। इस तरह से बिहार की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल हुई।
No comments